Ola Electric Scooter
Ola Electric Scooter

नई दिल्ली: ये ख़बर उन लोगों के लिए निराशाजनक हो सकती है जिन्होंने Ola Electric का स्कूटर बुक कर लिया है और बेसब्री से अपनी नई सवारी का इंतजार कर रहे हैं। ख़बरों की  मानें तो ओला इलेक्ट्रिक ने वैश्विक चिप संकट के चलते अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों- S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी दो सप्ताह से एक महीने के लिए स्थगित कर दी है।

जानकारी के अनुसार ईवी निर्माता पहले इस महीने के अंत में ग्राहकों की डिलीवरी शुरू करने की योजना बना रहा था, लेकिन अब समय सीमा को मध्य या दिसंबर के अंत तक धकेल दिया गया है।

डिलीवरी का पहला बैच जो पहले 25 अक्टूबर से 25 नवंबर के बीच होने की उम्मीद थी, अब 15 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच होने की संभावना है।

कंपनी ने कथित तौर पर उन ग्राहकों को एक मेल भेजा जिन्होंने ई-स्कूटर बुक किए हैं, इस मेल में बताया गया है कि डिलीवरी में देरी। इस मेल में ग्राहकों से माफी मांग ने के साथ ओला ने जल्द से जल्द स्कूटर की डिलीवरी करने के लिए प्रोडक्शन में तेजी लाने की बात कही है।

हाल ही में शुरू हुआ देश का सबसे बड़ा टेस्ट राइड प्रोग्राम

बता दें कि ओला ने हाल ही में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स एस1 (S1)और एस1 प्रो (S1 Pro) इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लिए पूरे भारत में टेस्ट राइड शुरू कर दी है। इन दोनों स्कूटरों को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था।

ग्राहकों के लिए टेस्ट राइड इस महीने की शुरुआत में चुनिंदा महानगरों में शुरू हो गई थी, ओला इलेक्ट्रिक का कहना है कि वह अब 1,000 शहरों और कस्बों में टेस्ट राइड की पहल करने जा रही है, जिसे भारत का सबसे बड़ा ईवी टेस्ट ड्राइव प्रोग्राम कहा जा रहा है।

गौरतलब है कि पेट्रोल की आसमान छूती कीमतों के बीच आम भारतीयों का झुकाव तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ़ बढ़ रहा है। बीते कुछ महीनों में खासतौर पर दो-पहिया सेगमेंट में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (Electric vehicles) की मांग जबरदस्त इज़ाफ़ा देखने को मिला है।

भारतीय बाज़ार में जिन स्कूटरों को जबरदस्त रेसपॉन्स मिल रहा है, उनमें Ola के इलेक्ट्रिक स्कूटर एस1 (S1)  और एस1 प्रो (S1 Pro) भी शामिल हैं। ओला के सीईओ और को-फाउंडर भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने एक ट्वीट के ज़रिए लिखा था कि ओला को हर सेकंड में कम से कम चार स्कूटरों की बुकिंग मिली है। बता दें कि 15 सितंबर को कंपनी ने सीधे इस स्कूटर की बुकिंग शुरू की थी।

ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने भारत में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स- एस1 (S1) और एस1 प्रो (S1 Pro) को भारतीय बाजार में 15 अगस्त को 1 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। इन दोनों स्कूटरों के लिए कंपनी ने क्रमश: 99,999 रुपए और 1,29,999 रुपए कीमत (एक्सशोरूम) तय की है।

ओला ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए महज़ 499 रुपए का बुकिंग अमाउंट तय किया था, जो कि रिफंडेबल भी था। जानकारी के मुताबिक बुकिंग खुलने के 24 घंटों के भीतर कंपनी को जबरदस्त रेसपॉन्स मिला था। बताया जा रहा है कि तब कंपनी को 1000 शहरों से इस स्कूटर के लिए बुकिंग प्राप्त हुई थी।

कंपनी को अब तक ओला इलेक्ट्रिक के पांच लाख स्कूटरों की बुकिंग मिल चुकी है। सूत्रों के मुताबिक कंपनी को उम्मीद है कि वह इस बुकिंग में से तकरीबन आधी को सेल्स में बदलने में कामयाब रहेगी।

इस स्कूटर को खरीदने से पहले आप इन बातों का ध्यान रख सकते हैं-

*ओला इलेक्ट्रिक के पास फिलहाल डीलर नेटवर्क नहीं है और वह अपने एस1 और एस1 प्रो बैटरी से चलने वाले स्कूटरों के लिए डायरेक्ट-टू-होम मॉडल का इस्तेमाल करेगी। इच्छुक ग्राहकों को अभी भी कंपनी की वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा और ₹499 की बुकिंग राशि का भुगतान करना होगा।

*कोई भी ग्राहक जो इस स्कूटर को सीधे खरीदना चाहता है, उसे कंपनी ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर प्राथमिकता तय कर स्कूटर उपलब्ध कराएगी।

*ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में अपने ग्राहकों को ऋण प्रदान करने के लिए एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा प्राइम और टाटा कैपिटल सहित विभिन्न प्रमुख बैंकों और वित्तीय संस्थानों के साथ साझेदारी की घोषणा की। ओला ने जिन अन्य बैंकों के साथ करार किया है उनमें बैंक ऑफ बड़ौदा, एक्सिस बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, इंडसइंड बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, जन स्मॉल फाइनेंस बैंक और यस बैंक शामिल हैं।

परफॉर्मेंस

ओला (Ola) ने इस स्कूटर को एक शानदार बैटरी और मोटर से लैस किया है। इस कॉम्बो की मदद से ये स्कूटर 8.5kw की अधिकतम पॉवर के साथ 58nm का टॉर्क पैदा कर सकता है।

ये स्कूटर महज तीन सेकंड के अंतराल में ज़ीरो से 40 km/hr की स्पीड पकड़ने में सक्षम है।
वहीं, अगले पांच सेकंड में ये स्कूटर 0 से 60 km/hr की रफ़्तार पकड़ सकता है। वहीं, इस स्कूटर की टॉप स्पीड 115 km/hr है।

एक बार फुल चार्ज करने पर ये शानदार स्कूटर 181 किलोमीटर की रेंज देता है। वहीं इस स्कूटर को 18 मिनट में इतना चार्ज किया जा सकता है कि ये 75 किलोमीटर तक की दूर तय कर सके।