Mahindra bolero neo
Mahindra bolero neo

नई दिल्ली: Mahindra TUV300 को हाल ही में Bolero Neo के नाम से अपग्रेड कर के बाज़ार में लॉन्च किया गया है। और संभावना जताई जा रही है कि इस कार के एक्सटेंडेड वर्जन को Bolero Neo Plus नाम दिया जा सकता है। हालाँकि अभी तक इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है कि कंपनी अपनी इस कार को कब तक भारतीय बाज़ार में पेश करने का मन बना रही है।

बोलेरो निओ प्लस मॉडल में मिलने वाले अप्डेट्स की बात करें तो इसमें पीछे हिस्से में बड़ा ओवरहैंग व बड़ा बूट दिए जाने की संभावना है। और बोलेरो निओ की तरह इसमें 1.5 लीटर एमहॉक100 डीजल इंजन दिया जा सकता है, यह इंजन 100 बीएचपी का पॉवर व 260 न्यूटन मीटर का टार्क पैदा कर सकता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया जाएगा।

साथ ही इस कार में ईको मोड व ऑटो स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन दिया जाएगा। स्टाइल की बात करें तो इसकी फ्रंट प्रोफाइल को पहले जैसा ही रखा जा सकता है। वहीं, इसकी साइड प्रोफाइल और रियर प्रोफाइल को सिटिंग कैपेसिटी बढ़ाने के लिए बढ़ाया जा सकता है।

महिंद्रा बोलेरो निओ की बात करें तो को तीन वैरिएंट एन4, एन8 व एन10 में लाया गया है, इसके टॉप मॉडल की कीमत 10 लाख रुपये रखी गयी है। इसे तीसरे जनरेशन चेसिस पर तैयार किया गया है जिस पर स्कॉर्पियो व थार को भी तैयार किया गया है। इसमें कई नए फीचर्स व उपकरण जोड़े गये हैं। नई बोलेरो निओ में कंपनी ने बेहतरीन फीचर्स और कम्फर्ट दिए हैं।

नई बोलेरो में 7-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, आइसो फिक्स चाइल्ड सीट माउंट और रियर पार्किंग सेंसर दिए गए हैं। वहीं बोलेरो में सिर्फ ड्राइवर एयरबैग, एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर मिलता है। बोलेरो निओ के अन्य फीचर्स की बात करें तो इस कार में 3.5 इंच एमआईडी, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल रियरव्यू मिरर, क्रूज कंट्रोल, स्टियरिंग माउंट ऑडियो कंट्रोल और इंफोटेनमेंट सिस्टम में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले का सपोर्ट भी मिलता है।

बोलेरो नियो भी स्टैंडर्ड बोलेरो के जैसे ही 7-सीटर एसयूवी है। इस एसयूवी की दूसरी पंक्ति में बेंच जैसी सीट व तीसरी पंक्ति में साइड फेसिंग वाली सीट दी गयी है। महिंद्रा बोलेरो नियो में नए बंपर और ग्रिल के साथ नए डिजाइन वाला एलईडी हेडलाइट और टेल लाइट मिलता है, इसमें वर्गाकार फोग लाइट व गहरे रंग का स्किड प्लेट दिया गया है।