नई दिल्ली । हॉस्पिटैलिटी फर्म ओयो के फाउंडर रितेश अग्रवाल की अभी कुछ दिन पहले ही शादी हुई है। रितेश ने 29 वर्षीय गीतांशा सूद के साथ शादी की है। अभी रितेश के घर में शादी की खुशियां चल ही रही थीं कि एक बुरी खबर आई है। ओयो के सीईओ रितेश ने आज बयान जारी करके बताया है कि उनके पिता रमेश अग्रवाल का निधन हो गया है।
बयान में लिखा- मेरे पिता मेरे मार्गदर्शक थे
अपने बयान में रितेश ने लिखा है “भारी मन से, मेरा परिवार और मैं, यह साझा करना चाहते हैं कि हमारे मार्गदर्शक और शक्ति, मेरे पिता, श्री रमेश अग्रवाल का 10 मार्च को निधन हो गया है। उन्होंने पूरा जीवन जिया और मुझे और हम में से कई लोगों को, हर एक दिन प्रेरित किया। उनका निधन हमारे परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है।
मेरे पिता ने हमें हमारे सबसे कठिन समय में हमें आगे बढ़ने का हौसला दिया। हम सभी से इस दुख की घड़ी में हमारी निजता का सम्मान करने का अनुरोध करते हैं।” बता दें कि रितेश अग्रवाल सबसे कम उम्र के अरबपतियों में से एक हैं। रितेश ने जब साल 2013 में ओयो की शुरुआत की थी उस समय वो सिर्फ 19 साल के थे।
ऊंची इमारत से गिरने से हुई मौत
पुलिस के मुताबिक, ओयो रूम्स के संस्थापक रितेश अग्रवाल के पिता रमेश अग्रवाल की आज दोपहर हरियाणा के गुरुग्राम में एक ऊंची इमारत से गिरने से मौत हो गई है। उन्हें दोपहर करीब 1 बजे सूचना मिली कि गुरुग्राम के सेक्टर 54 में डीएलएफ की द क्रेस्ट सोसाइटी की 20वीं मंजिल से एक व्यक्ति गिर गया है। पुलिस के मुताबिक, घटना स्थल के निरीक्षण के दौरान गिरे हुए व्यक्ति की पहचान रमेश प्रसाद अग्रवाल के रूप में हुई। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए पारस अस्पताल ले जाया गया।
7 मार्च को रितेश की हुई है शादी
रितेश अग्रवाल ने 7 मार्च को गीतांशा सूद से शादी की है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, रमेश अग्रवाल को बेटे की शादी की पार्टी में देखा गया था। दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में रितेश अग्रवाल और गीताशा सूद की शादी का रिसेप्शन हुआ था। रितेश और गीतांशा के फंक्शन में पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा और लेंसकार्ट के पीयूष बंसल सहित कई कॉर्पोरेट नेता शामिल हुए थे। विजय शेखर शर्मा ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर की थीं। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने भी कपल के साथ तस्वीरें शेयर करके उन्हें बधाई दी थी।