– अदालत का आदेश हर शुक्रवार एनसीबी दफ्तर में देनी होगी हाजिरी, क्रूज ड्रग्स केस में जमानत पर चल रहे हैं
सुपर स्टार शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान ने शुक्रवार को एनसीबी के दफ्तर पहुंचकर हाजिरी रजिस्टर पर साइन किए। बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेशानुसार आर्यन को हर शुक्रवार काे एनीसीबी ऑफिस पहुंचकर हाजिरी दर्ज करानी होगी। इसी आधार पर उनको जमानत दी गई है।
इसी केस के एक अन्य गवाह किरण गोसावी की भी आज मुंबई की ही एक अदालत में पेशी होनी है। आर्यन के साथ इस दौरान उनके बॉडीगॉर्ड रवि सिंह भी एनसीबी दफ्तर पहुंचे थे। गौरतलब है कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने आर्यन को 14 शर्तों के साथ जमानत दी है। इनमें से एक शर्त के अनुसार उन्हें हर शुक्रवार को दोपहर 11 से 2 बजे के बीच एनसीबी के ऑफिस पहुंचकर हाजिरी लगानी होगी।
जूही ने भरा था आर्यन का बेल बॉन्ड
इससे पहले एक्ट्रेस जूही चावला ने आर्यन के लिए जेल पहुंचकर बेल बॉन्ड भरा था। सेशंस कोर्ट में जूही ने आर्यन की जमानती बनने की बात कही थी। उनकी ओर से आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने कोर्ट को बताया था कि उनका नाम पासपोर्ट पर दर्ज है। उनका आधार कार्ड भी जोड़ा गया है। वे आर्यन खान के लिए श्योरिटी दे रहीं हैं। वह आर्यन के पिता की प्रोफेशनल सहयोगी हैं और आर्यन को उनके जन्म से जानती हैं। जज ने जूही के सारे डॉक्युमेंट्स वेरिफाई किए थे और आर्यन का बेल बॉन्ड जारी कर दिया था।