छठ पूजा की शुरुआत 8 नवंबर से हो रही है। छठ पूजा का विशेष महत्व है। लेकिन इस पूजा में छठ पूजा के गाने न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। पूजा से पहले छठ के गाने हर जगह सुनने को मिलते है जिससे एक अलग ही भाव महसूस होता है। ऐसे में पर भोजपुरी सिनेमा के कलाकारों ने भी अपनी तैयारी कर रखी है। इस चार दिन के पर्व को बहुत ही नियम और धूमधाम से मनाया जाता है, जिसके लिए भोजपुरी स्टार्स एक के बाद एक छठ गीत के वीडियो यूट्यूब पर रिलीज कर रहे हैं। इसी के साथ भोजपुरी सिनेमा के स्टार प्रमोद प्रेमी यादव का नया गाना लेकर आ रहे हैं।

प्रमोद प्रेमी यादव का ये गाना छठ पूजा पर बनाया गया है। जिसका नाम है ‘घुंघटा उठावा अरग द’ है। उनका ये गाना फैंस के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है। साथ ही इस गाने को दर्शकों की ओर से शानदार रिस्पांस मिल रहा है। घुंघटा उठावा अरग द’ गाने में छठ पूजा के बारे में दिखाया गया है, जिसे फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं । एक्टर कम सिंगर प्रमोद प्रेमी इन दिनों एक के बाद एक नए गाने लेकर आ रहे हैं। जो कि इंटरनेट पर मचाते नजर आ रहा है।

‘घुंघटा उठावा अरग द’ गाने को कृष्णा बेदर्दी ने लिखा है और म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है। इस गाने को प्रमोद प्रेमी यादव और प्रियंका सिंह ने अपनी आवाज में गाया है। ‘घुंघटा उठावा अरग द’ को भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। वहीं रिलीज होने के साथ ही इस गाने को काफी ज्यादा व्यूज भी मिल चुका है और लोग इस गाने पर जमकर लाइक, कमेंट और शेयर कर रहे हैं।