Entertainment News : पर्दे पर उठेगा तूफान, जब आमने-सामने होंगे टाइगर और पठान

पठान के बाद फैंस को टाइगर 3 का इंतजार

Entertainment News
Entertainment News

मुंबई । बॉलीवुड के खान्स की बात हो तो सलमान खान और शाहरुख खान का जिक्र होना साधारण सी बात है। इन दोनों खान की फैन फॉलोइंग भी बहुत है। फैंस को इनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है। ये दोनों खान शाहरूख खान की ‘पठान‘ में नजर आए थे, तो सिनेमाघरों के साथ-साथ फैन्स के बीच भी तहलका मच गया था। दोनों के तगड़े एक्शन सीक्वेंस ने गदर काट दिया था।

पठान के बाद फैंस को टाइगर 3 का इंतजार

पठान में दोनों को एक साथ देखने के बाद अब फैन्स ‘टाइगर 3‘ का बेसब्री से इंतजार करने लगे क्योंकि इसमें शाहरुख खान का कैमियो है, जिसकी शूटिंग किंग खान अप्रैल 2023 से शुरू करेंगे। खबर है कि पठान यानि कि शाहरूख खान टाइगर 3 में टाइगर यानि कि सलमान खान की जेल से भागने में मदद करने वाले हैं। यानि कि एक बार फिर फैंस को दोनों एक साथ एक्शन करते नजर आने वाले हैं।

क्या हो अगर आमने-सामने हो पठान और टाइगर

टब तक ये दोनों स्टार एक-दूसरे के साथ नजर आ रहे थे। पर क्या हो अगर ये दोनों एक-दूसरे के आमने-सामने हो। यानि कि ये दोनों ही स्टार एक-दूसरे के खिलाफ एक्शन करते नजर आए। अगर ऐसा हुआ तो पर्दे पर तूफान आ जाएगा। तो खबर है कि अब यशराज फिल्म्स अपने स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म ‘टाइगर वर्सेज पठान‘ की प्लानिंग कर रहा है। शाहरुख और सलमान जनवरी 2024 में इसकी शूटिंग करेंगे।

10 नवंबर को रिलीज होगी टाइगर 3

‘टाइगर वर्सेज पठान‘ से पहले 10 नवंबर 2022 को ‘टाइगर 3‘ रिलीज होगी, जिसमें शाहरूख खान का लंबा कैमियो है। इसमें सलमान खान और शाहरुख के बीच जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस होगा, जिसके लिए मेकर्स मुंबई में तगड़ा सेट बनवा रहे हैं। इसी सेट पर सलमान और शाहरुख ‘टाइगर 3‘ का एक्शन सीक्वेंस शूट करेंगे। इस फिल्म की रिलीज के बाद दोनों स्टार्स ‘टाइगर वर्सेज पठान‘ के शूट में जुट जाएंगे।

सलमान-शाहरुख का तगड़ा फेस-ऑफ

‘बॉलीवुड हंगामा‘ की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘टाइगर वर्सेज पठान‘ में शाहरुख और सलमान के बीच ऐसा खतरनाक फेस-ऑफ होगा, जिसकी दर्शक भी कल्पना नहीं कर सकते। फिल्म की प्लानिंग और तैयारी बड़े स्तर पर चल रही है, लेकिन मेकर्स इसे लेकर अभी चुप हैं और कुछ नहीं बता रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, यशराज फिल्म्स चाहता है कि वह ‘टाइगर वर्सेज पठान‘ की अनाउंसमेंट भव्य अंदाज में करे। एक सोर्स ने बताया कि शाहरुख और सलमान इसकी जनवरी 2024 में शूटिंग शुरू करेंगे। आदित्य चोपड़ा इस फिल्म से जुड़ी हर डीटेल को सीक्रेट रख रहे हैं।

बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म

कहा जा रहा है कि ‘टाइगर वर्सेज पठान‘ बॉलीवुड के इतिहास में बनी सबसे बड़ी फिल्म होगी, जिसमें बॉलीवुड के दो सुपरस्टार्स होंगे। आदित्य चोपड़ा की चाहत है कि वह स्पाई यूनिवर्स को देश का सबसे बड़ा मूवी यूनिवर्स बनाएं। इस यूनिवर्स की अब तक की जो भी फिल्में आई हैं, वो ब्लॉकबस्टर रही हैं। फिर चाहे ‘एक था टाइगर‘ हो, ‘टाइगर जिंदा है‘ हो या फिर ‘वॉर‘ और अब ‘पठान‘। अब मेकर्स की नजर ‘टाइगर 3‘ और ‘टाइगर वर्सेज पठान‘ पर है।