Entertainment News : 3 इडियट्स के सीक्वल के बाद इस फिल्म से भी बाहर हुई करीना

करीना नहीं सलमान के अपोजिट नजर आएगी पूजा हेगड़े

Entertainment News
Entertainment News

मुंबई । कपूर खानदान से ताल्लुक रखने वाली करीना कपूर खान ने बॉलीवुड में रहते हुए कई शानदार फिल्में दी हैं। उनकी जोड़ी को कई अभिनताओं के साथ दर्शकों ने काफी पसंद भी किया है। करीना कपूर ने सलमान खान के साथ भी काम किया है। सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान‘ को देश समेत विदेशों में भी खूब प्यार मिला। वहीं, बीते साल एक्टर ने इसके सीक्वल ‘पवन पुत्र भाईजान‘ की घोषणा कर फैंस का बज हाई कर दिया।

‘पवन पुत्र भाईजान‘ से आई बड़ी खबर

अपने पसंदीदा सितारे को फिर से उसी किरदार में देखने के लिए लोग काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। हालांकि, सीक्वल की अनाउंसमेंट के बाद अब तक इसपर कोई नया अपडेट नहीं आया है। लेकिन इसकी लीड एक्ट्रेस को लेकर एक रिपोर्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिसे जान दर्शक और ज्यादा खुश हो गए हैं।

करीना नहीं सलमान के अपोजिट नजर आएगी पूजा हेगड़े

एक प्रमुख मीडिया संस्थान की खबर के मुताबिक, ‘पवन पुत्र भाईजान‘ फिल्म में सलमान खान के अपोजिट पूजा हेगड़े नजर आएंगी। यानी कि पूजा ने करीना कपूर को रिप्लेस कर दिया है। पूजा वही किरदार निभाएंगी या नहीं जो करीना ने पहली फिल्म में निभाया था, यह अभी तक पता नहीं चल पाया है। दिलचस्प बात यह है कि सलमान की अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान‘ में भी पूजा लीड एक्ट्रेस हैं। फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित यह फिल्म इस साल अप्रैल में ईद के मौके पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।

पाकिस्तानी लड़की की कहानी थी बजरंगी भाईजान

बजरंगी भाईजान की कहानी की बात करें तो, इसमें एक मूक पाकिस्तानी लड़की मुन्नी की स्टोरी दिखाई गई। यह लड़की अपनी मां से अलग होकर भारत पहुंच जाती है, जहां खुशमिजाज बजरंगी उससे मिलता है और उसे पाकिस्तान में उसकी मां से मिलाने का मिशन बनाता है। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक पाकिस्तानी टीवी पत्रकार चांद नवाब की भूमिका निभाई थी।

सलमान-पूजा के अफेयर की हुई थी चर्चा

गौरतलब हो कि, ‘किसी का भाई किसी की जान‘ की शूटिंग के समय से ही सलमान खान और पूजा हेगड़े के अफेयर की खबरें उठ चुकी हैं। ऐसे में ‘पवन पुत्र‘ में पूजा को लिए जाने पर इन अफवाहों को और ज्यादा तूल मिल गई हैं। हालांकि, अब तक इन खबरों पर कोई पुष्टि नहीं है। दोनों ही सितारों ने इस पर चुप्पी साधी हुई है।