मुंबई । चौंक गए क्या ? हम अजय देवगन की रियल नहीं बल्कि रील बेटी की बात कर रहे हैं। दृश्यम और ‘दृश्यम 2’ में अजय देवगन की बेटी का किरदार निभाने वाले इशिता दत्ता को लेकर खबर आ रही है। दृश्यम 2 फेम एक्ट्रेस इशिता दत्ता के घर जल्द ही एक नन्हे बच्चे की किलकारियां गूंजेंगी।
इशिता दत्ता को हाल में पैपराजी ने बेबी बंप के साथ स्पॉट किया। एक्ट्रेस ने पैपराजी के सामने खुलकर अपनी खुशी जाहिर की और बेबी बंप के साथ फोटोज खिंचवाईं। दिलचस्प बात यह है कि एक्ट्रेस ने अब तक ऑफिशियली अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में नहीं बताया है।
मुंबई एयरपोर्ट पर हुई थी स्पॉट
मुंबई एयरपोर्ट पर जब पैपराजी ने इशिता दत्ता को स्पॉट किया, तो वे उन्हें फॉलो करने लगे। एक्ट्रेस ने पैपराजी को निराश नहीं किया और रुक कर उन्हें तस्वीरों और वीडियोज के लिए पोज दिए। स्टार फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में इशिता दत्ता के मां बनने की जानकारी दी है। एक्ट्रेस के फैंस उन्हें वीडियो पर कमेंट करके शुभकामनाएं दे रहे हैं।
View this post on Instagram
दो साल पहले भी आई थी प्रेग्नेंसी की खबर
इशिता की दो साल पहले जब प्रेग्नेंसी की अफवाहें सामने आई थीं, तब उन्होंने सामने आकर इनका खंडन किया था। एक्ट्रेस को ‘दृश्यम 2’ में अजय देवगन की बेटी के रोल में देखा गया था, जिसमें उनके अलावा श्रिया सरन, तब्बू और अक्षय खन्ना ने खास रोल निभाया है। फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी।
वत्सल सेठ से 6 साल पहले की थी शादी
32 साल की इशिता को वत्सल सेठ से शादी किए हुए 6 साल हो गए हैं, जिन्हें अपनी डेब्यू फिल्म ‘टार्जन द वंडर कार’ से काफी लोकप्रियता मिली थी। इस फिल्म में अजय देवगन ने वत्सल के पिता का रोल निभाया था। वे ‘हासिल’, ‘जय हो’ और ‘एक हसीना थी’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। बता दें कि तनुश्री दत्ता, इशिता की बहन हैं।