Entertainment News : 12 सालों के बाद बडे पर्दे पर वापसी करने जा रही है अजय की यह हीरोइन

‘फूल और कांटे‘ से बन गई थी रातो रात स्टार

Entertainment News
Entertainment News

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन के साथ फिल्म ‘फूल और कांटे‘ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली अभिनेत्री मधु शाह एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं। वह इंडस्ट्री में 12 साल बाद कमबैक कर रही हैं। मधु ने साल 1991 में ‘फूल और कांटे‘ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, इस फिल्म में अजय देवगन और मधु की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया था, लेकिन कुछ फिल्में करने के बाद ही अभिनेत्री अचानक इंडस्ट्री से गुमनाम हो गई थीं।

‘गेम ऑन‘ से बॉलीवुड में कमबैक करेगी मधु

अब लंबे समय के इंतजार के बाद वह सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाली हैं। अभिनेत्री फिल्म ‘गेम ऑन‘ से बॉलीवुड में कमबैक करेंगी। हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है। टीजर में अभिनेत्री काफी दमदार अंदाज में नजर आ रही हैं। अब फैंस के बीच अभिनेत्री को दोबारा पर्दे पर देखने का उत्साह बढ़ गया है।

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है मधु

12 साल तक मधु हिंदी फिल्मों से दूर रहीं, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए लगातार वह अपने फैंस के साथ जुड़ी रहीं। सोशल मीडिया पर मधु काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपनी पुरानी और नई तस्वीरें फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। इतने साल में मधु का लुक पहले से काफी बदल गया है। 53 साल की मधु अब पहले से ज्यादा ग्लैमरस हो गई हैं। इन 12 साल के दौरान अभिनेत्री ने साउथ फिल्मों में अपना काम जारी रखा। उन्होंने तमिल, तेलुगू और मलयालम की कई फिल्मों में काम किया।

‘फूल और कांटे‘ से बन गई थी रातो रात स्टार

मधु का पूरा नाम मधुबाला रघुनाथ है। अभिनेत्री का जन्म 26 मार्च 1969 को हुआ था। ‘फूल और कांटे‘ रिलीज होने के बाद दर्शक मधु की सुंदरता और उनके भोलेपन के दीवाने हो गए थे। इस फिल्म से वह रातों रात फेमस हो गई थीं। मधु को मनी रत्नम की फिल्म ‘रोजा‘ के लिए भी जाना जाता है। इस फिल्म में मधु ने अपनी सादगी से दर्शकों का दिल जीत लिया था। यह फिल्म भी ब्लॉकबस्टर रही थी। इसके बाद उन्होंने ‘दिलजले‘, ‘रिटर्न ऑफ ज्वेल थीफ‘, ‘रावण राज‘, ‘उड़ान‘, ‘हथकड़ी‘, ‘यशवंत‘ और ‘पहचान‘ जैसी कई फिल्मों में काम किया। अभिनेत्री की आखिरी फिल्म जयललिता की बायोपिक ‘थलाइवी’ थी।

जूही चावला की रिश्ते में लगती है भाभी

मधु का बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला और हेमा मालिनी के साथ भी खास रिश्ता है। इस बात की जानकारी बहुत ही कम लोगों को होगी कि मधु, हेमा मालिनी की कजिन बहन हैं। मधु जूही चावला के पति जय मेहता की भी कजिन हैं। इस रिश्ते से जूही अभिनेत्री की भाभी लगती हैं।