मुंबई । बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के लिए पिछला अच्छा नहीं रहा था। इस साल भी अक्षय कुमार कई फिल्में लेकर आ रहे हैं। अक्षय कुमार इस समय अपनी आगामी फिल्म सेल्फी को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में वे पहली बार इमरान हाशमी के साथ नजर आने वाले हैं।
इसके साथ ही वे टाइगर श्रॉफ के साथ भी स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। यह फिल्म होगी बड़े मियां-छोटे मियां। फिल्म देखने के लिए तो फैंस को अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। मगर दोनों का एनर्जेटिक वीडियो सामने आया है जिसमें अक्षय कुमार टाइगर श्रॉफ ने धमाकेदार डांस किया है। आइए दिखाते हैं ये डांस वीडियो जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
डांस वीडियो हो रहा है वायरल
बड़े मियां-छोटे मियां से पहले अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म सेल्फी है। जिसमें अक्षय कुमार, डायना पेंटी, नुसरत भरूचा और इमरान हाशमी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म से हाल में ही पार्टी सॉन्ग ‘मैं खिलाड़ी‘ रिलीज हुआ था। इसी गाने पर अक्षय कुमार ने टाइगर के साथ डांस किया है।
View this post on Instagram
55 साल के अक्षय ने छोटे मियां की बत्ती कर दी गुल
गुरुवार को, टाइगर और अक्षय ने इंस्टाग्राम रील्स पर मैचिंग ब्लैक सनग्लासेस और ब्लैक आउटफिट पहने हुए शानदार वीडियो साझा किया। दोनों की एनर्जी और डांस मूव्स ऐसे कि आप भी कायल हो जाए। इस वीडियो की सबसे खास बात ये है कि 55 साल के अक्षय कुमार ने 32 साल के टाइगर को ऐसी टक्कर दी है कि फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। कोई कह नहीं सकता कि इन दोनों स्टार्स में 23 साल का उम्र का फासला है। खैर सभी जानते हैं कि अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर हैं।
कब रिलीज हो रही है सेल्फी
बात करें ‘मैं खिलाड़ी‘ गाने की तो ये गाना अक्षय कुमार की साल 1994 के आई फिल्म का रीमेक है। तब उनके साथ सैफ अली खान नजर आए थे। बता दें सेल्फी फिल्म राज मेहता द्वारा निर्देशित सेल्फी 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।