Entertainment News : बेटी को लेकर कश्मीर जाएगी आलिया, शुरू हुई इस फिल्म की शूटिंग

7 साल बाद डायरेक्शन कर रहे हैं करण जौहर

Entertainment News
Entertainment News

मुंबई । रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी अभी चार माह की है। अपनी चार माह की बेटी को लेकर आलिया भट्ट कश्मीर रवाना हो रही है। करण जौहर रोमांटिक फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग फिर से शुरू हो रही है। फिल्म के अंतिम शेड्यूल की शूटिंग कश्मीर में की जाएगी।

इस बारे में करण ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बताया है। उन्होंने एक विडियो पोस्ट किया है और फैन्स को इसकी जानकारी दी है। अब जाहिर सी बात है कि शूटिंग के लिए रणवीर सिंह के साथ-साथ आलिया भट्ट भी लोकेशन पर मौजूद रहेंगी। इतना ही नहीं, इस दौरान उनकी बेटी राहा भी साथ होंगी।

7 साल बाद डायरेक्शन कर रहे हैं करण जौहर

दरअसल करण जौहर ने सोशल मीडिया पर जो पोस्ट शेयर किया है, उसमें लिखा है, ‘हमारी फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग, जिसे मैं 7 साल बाद डायरेक्ट कर रहा हूं। गाना जो मेरे सबसे प्रिय फिल्ममेकर को श्रद्धांजलि है। इससे ज्यादा क्या कहूं।‘ विडियो में फिल्म के क्रू मेंबर्स एक हवाई जहाज में बैठे नजर आ रहे हैं।

इस मूवी में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं जबकि धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। खबरों के मुताबिक जिस गाने की शूटिंग के लिए टीम कश्मीर जा रही है, वह गाना यश चोपड़ा को समर्पित होगा।

आलिया भट्ट के साथ होंगी बेटी राहा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1 मार्च से इसकी शूटिंग शुरू होगी और यह 10 दिन का शेड्यूल होगा। करण, रणवीर और आलिया कश्मीर पहुंच चुके हैं। खास बात ये है कि इस शूटिंग में आलिया के साथ उनकी बेटी राहा भी रहेंगी। सोर्सेज की मानें तो, ‘सभी लोग सेट पर राहा को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। करण सबसे ज्यादा एक्साइटेड हैं क्योंकि उन्हें राहा के साथ बहुत कम वक्त बिताने को मिला है।‘

सालभर पहले आलिया-रणबीर ने की थी शादी

बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने 14 अप्रैल, 2022 को गुपचुप तरीके से परिवार और दोस्तों के बीच प्राइवेट वेडिंग की थी। नीतू कपूर ने बताया था कि एक फ्लोर से बारात दूसरे फ्लोर पर गई थी। इस दौरान ढोल-नगाड़े भी बज रहे थे और सब डांस कर रहे थे। इसके बाद 6 नवंबर, 2022 में ही एक्ट्रेस ने बेटी राहा को जन्म दिया था। जून, 2022 में उन्होंने प्रेग्नेंसी की बात पब्लिक की थी, जिसके बाद तरह-तरह की बातें होनी शुरू हो गई थी।