मुंबई । बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी एक बार फिर एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं। सुनील शेट्टी इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘हंटर- टूटेगा नहीं तोड़ेगा‘ को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्टर की फैन-फॉलोइंग पूरे देश में है। उनके फैंस उनकी इस वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, अब सुनील के फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है।
हंटर का टीजर रिलीज
एक्टर की आने वाली वेब सीरीज ‘हंटर- टूटेगा नहीं तोड़ेगा‘ का टीजर शुक्रवार को रिलीज कर दिया गया है। इस एक्शन थ्रिलर में सीरीज में सुनील एसीपी ‘विक्रम सिन्हा‘ का किरदार निभा रहे हैं। टीजर में आप देख सकते हैं कि कैसे वह बदमाशों से अकेले ही लोहा लेते नजर आ रहे हैं। वहीं, इस प्रोमो में ईशा देओल और बरखा बिष्ट भी मुख्य भूमिका में नजर आ रहीं हैं।
‘मैं हमेशा से जुनूनी रहा हूं‘
सुनील ने अपने इस शो के बारे में बताते हुए कहा था कि एक्शन एक ऐसी चीज है, जिसके लिए मैं हमेशा से जुनूनी रहा हूं और ‘हंटर- टूटेगा नहीं तोड़ेगा‘ मुझे उस जुनून को फिर से काफी सहयोग कर रहा है। उन्होंने आगे कहा थी कि यह एक ऐसा प्रोजेक्ट है, जो एक टीम प्रयास रहा है। मैं पहले से ही एसीपी ‘विक्रम सिन्हा‘ के किरदार से बंधा हुआ थ। उन्होंने ‘विक्रम सिन्हा‘ की तारीफ करते हुए कहा कि वह ‘वन मैन आर्मी‘ है, हमने उनके बारे में अक्सर सुना है।
View this post on Instagram
‘एक एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज है हंटर‘
बता दें कि सीरीज के सिनॉप्सिस में लिखा है कि ‘हंटर‘ एक एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज है, जो सुनील शेट्टी को एसीपी ‘विक्रम सिन्हा‘ के किरदार में मुंबई के अपराध की दुनिया की अंधेरी गलियों में ले जाती है। एक गुमशुदा महिला को खोजने की कोशिश उसे अपने अतीत और आने वाले कल के बीच उलझा देता है।
सोशल मीडिया पर किया शेयर
सीरीज का टीजर एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। इसके साथ ही एक कैप्शन भी लिखा है, ‘‘एसीपी ‘विक्रम‘ को रोकना है तो ठोकना पडेगा वह अजेय है या वह है?‘‘ इस शो में राहुल देव, मिहिर आहूजा, टीना सिंह, चाहत तेजवानी, करणवीर शर्मा, सिद्धार्थ खेर, गार्गी सावंत और पवन चोपड़ा भी नजर आने वाले हैं। प्रिंस धीमान और आलोक बत्रा के डायरेक्शन में बनी यह सीरीज 22 मार्च को रिलीज होगी।