Entertainment News : ऋषभ शेट्टी के खुलासे पर झूम उठे फैंस, कांतारा 2 में नजर आएंगे सुपरस्टार रजनीकांत!

ऋषभ शेट्टी ने कहा, मिलेगा बहुत बड़ा सरप्राइज

Entertainment News
Entertainment News

मुंबई । कांतारा ने बॉक्स ऑफिस पर जो कमाल दिखाया वो किसी से छिपा नहीं है, सिर्फ देश ही नहीं बल्कि दुनिया में इस फिल्म को जमकर तारिफ मिली है। कांतारा, शानदार कहानी। सुपरहिट फिल्म। जी हां, कन्नड़ डायरेक्टर और एक्टर ऋषभ शेट्टी पिछले साल इस फिल्म के चलते छा गए। कम बजट में बनी ‘कांतारा‘ ने देशभर में ही नहीं दुनियाभर में कमाल का बिजनेस किया था।

कांतारा 2 से सामने आई एक गुड न्यूज

‘कांतारा‘ के अंत में ऋषभ शेट्टी ने इसके सीक्वल की हिंट दी थी। कुछ दिन पहले खबरें ये थी किं ‘कांतारा 2‘ में बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला जुड़ सकती हैं तो अब ‘कांतारा 2‘ से खुद ऋषभ शेट्टी ही एक स्पॉलर दे बैठे हैं। जी हां, कांतारा 2 को लेकर ऐसी गुडन्यूज सामने आ रही है जिसे सुन फैंस खुशी से उछल पड़ेंगे। कहा जा रहा है कि ऋषभ शेट्टी की कांतारा 2 में सुपरस्टार रजनीकांत दिख सकते हैं। इन खबरों के बाद फैंस एक्साइटिड हो गए हैं।

ऋषभ शेट्टी ने कहा, मिलेगा बहुत बड़ा सरप्राइज

डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक, ऋषभ शेट्टी हाल में ही बेंगलुरु में कांतारा की ब्लॉकबस्टर सफलता के बारे में बात कर रहे थे। जब उनसे कांतारा 2 को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा हम स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। फिलहाल स्क्रिप्ट के पहले चरण पर काम चल रहा है। साथ ही ऋषभ शेट्टी ने वादा किया कि प्रीक्वल में दर्शकों को बहुत बड़ा सरप्राइज देखने को मिलेगा। यहां तक कि फिल्म का जॉनर भी अलग होगा।

ऋषभ शेट्टी ने चुप्पी साध ली

जब ऋषभ शेट्टी ने इस तरह बड़े सरप्राइज का नाम का वादा किया तो उनसे ये भी सवाल पूछा गया था कि क्या सुपरस्टार रजनीकांत कांतारा 2 में नजर आएंगे? बस यहां आते आते कन्नड़ स्टार ने चुप्पी साध ली।

रजनीकांत ने की थी कांतारा की तारीफ

बता दें जब कांतारा रिलीज हुई थी तो रजनीकांत ने ट्विटर पर फिल्म का रिव्यू किया था। उन्होंने ऋभष शेट्टी की तारीफ की थी। कुछ दिनों बाद, ऋषभ ने खुलासा किया कि वह रजनीकांत से उनके चेन्नई स्थित घर पर मिले थे जहां उन्होंने फिल्म पर चर्चा की थी।

ऋषभ शेट्टी ने किया कांतारा 2 का ऐलान

बता दें ऋषभ ने पिछले महीने कांतारा 2 की घोषणा की थी जब फिल्म ने 100 दिन पूरे किए। उन्होंने कहा था कि हम बहुत खुश हैं और उन दर्शकों के लिए आभारी हैं जिन्होंने कांतारा को इतना प्यार दिया। हमें सपोर्ट किया और इस जर्नी को आगे बढ़ाया। इस फिल्म ने शानदार 100 दिन पूरे कर लिए हैं और मैं इस मौके पर सीक्वल की ऐलान करता हूं।