मुंबई । पंडित जी, भोली पंजाबन, चूचा इन नामों को तो आप शायद भूले नहीं होंगे। अगर भूल भी गए हैं तो कोई बात नहीं। इस जन्माष्टमी पर आपको यह सभी किरदार एक बार फिर याद आने वाले हैं। क्योंकि एक्सेल एंटरटेनमेंट ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद बॉलीवुड की सुपरहिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी फुकरे 3 की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। पिछले लंबे समय से फैंस को फुकरे 3 का इंतजार था। अब मेकर्स ने नए पोस्टर्स के साथ इसकी रिलीज डेट का ऐलान किया है। एक बार फिर फुकरे टीम दर्शकों को एंटरटेन करने आ रही है।
7 सितंबर को रिलीज होगी फुकरे 3
पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, ऋचा चड्ढा, मनजोत सिंह और पंकज त्रिपाठी की फुकरे 3 सिनेमाघरों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर रिलीज हो रही है। जी हां, जन्माष्टमी के मौके पर फुकरे 3 थिएटर्स में 7 सितंबर 2023 को दस्तक देगी। अब दर्शक हंसी और ठहाकों के लिए तैयार हो जाइए।
Iss baar hoga chamatkaar, straight from Jamnapaar! #Fukrey3 arriving in cinemas on 7th September, 2023.@PulkitSamrat @varunsharma90 @OyeManjot @TripathiiPankaj @RichaChadha @MrigLamba @ritesh_sid @FarOutAkhtar @vipulhappy #AmalenduChaudhdary @AAFilmsIndia @ZeeMusicCompany pic.twitter.com/2G7zzogJGY
— Excel Entertainment (@excelmovies) January 24, 2023
फुकरे 3 के डायरेक्टर
‘फुकरे 3‘ में पुलकित सम्राट और ऋचा चड्ढा की जोड़ी फिर देखने को मिलेगी। इसे मृगदीप सिंह लांबा द्वारा निर्देशित है। मृगदीप को फुकरे फ्रेंचाइजी से ही लोकप्रियता मिली थी। इससे पहले वह ‘रूही‘ के लेखन का काम भी संभाल चुके हैं। रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट के तहत निर्मित किया गया है।
ये हैं फुकरे के पसंदीदा किरदार
फुकरे का पहला पार्ट 2013 में रिलीज हुआ था। जिसे जनता ने खूब प्यार दिया था। इसी आधार पर मेकर्स ने इस फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म रिलीज की। इसी तरह अब तीसरी फिल्म भी आने जा रही है। इस फ्रेंचाइजी के चूचा, पंडित जी, भोली पंजाबन जैसे कुछ सबसे पसंदीदा और आइकोनिक ऑन-स्क्रीन किरदार दिए हैं, जो फुकरे 3 में पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं।
इस प्रोडक्शन हाउस के बारे में भी जान लीजिए
एक्सेल एंटरटेनमेंट, जिसकी सह-स्थापना फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने की थी, ने जेडएनएमडी, दिल चाहता है, डॉन, डॉन 2 जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के साथ दर्शकों को एंटरटेन किया है। हाल में प्रोडक्शन हाउस सबसे बहुप्रतीक्षित जी ले जरा के लिए कमर कस रहा है।