Entertainment News : वॉर 2 में ऋतिक से टक्कर लेंगे जूनियर एनटीआर, टाइगर 3 के बाद होगी रिलीज

यशराज फिल्म्स स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म होगी वॉर 2

Entertainment New
Entertainment New

मुंबई । यशराज फिल्म्स की फिल्मों को दर्शकों में काफी क्रेज हैं। यशराज फिल्म्स की फिल्में काफी बड़े स्तर पर तैयार होती है और बड़े एक्टर इन फिल्मों का हिस्सा होते हैं। अब यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स बैक टू बैक बड़े ऐलान करके फैंस को हैरान कर रहा है। अब यशराज फिल्म्स ने वॉर 2 को लेकर बड़ी डिटेल दे दी है जिसे सुन फैंस हक्का बक्का रह जाएंगे। जी हां, ऋतिक रोशन के साथ वॉर 2 में आरआरआर फेम जूनियर एनटीआर की एंट्री ने हर किसी को झटका दे दिया है। दोनों का पहली बार स्क्रीन पर आमना सामना देखने को मिलेगा।

वॉर 2 को डायरेक्ट करेंगे अयान मुखर्जी

हाल में ही ‘वॉर 2‘ को लेकर जानकारी आई थी कि इसे ब्रह्मास्त्र वाले अयान मुखर्जी डायरेक्ट करने वाले हैं और इसकी शूटिंग साल 2023 मे शुरू हो जाएगी। अब बड़ी खबर ये आ रही है कि ‘वॉर 2‘ में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की भिड़ंत देखने को मिलेगी।

पहली बार ऋतिक बनाम जूनियर एनटीआर

फिल्म एनालिटिक तरण आदर्श के मुताबिक, जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2‘ में एंट्री हो गई है। वह ऋतिक रोशन के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे। इस स्पाई यूनिवर्स में अब साउथ के पावर स्टार जूनियर एनटीआर भी हिस्सा बनने जा रहे हैं।

यशराज फिल्म्स की बड़ी तैयारी

सूत्रों का कहना है कि ‘वॉर 2‘ एक बड़े पैमाने पर बनाई जाएगी। जहां पहली बार साउथ और नॉर्थ इंडस्ट्री के दो सुपरस्टार्स की फाइट देखने मिलेगी। आदित्य चोपड़ा स्पाई यूनिवर्स को अलग पैमाने पर ले जाने की तैयारी कर रहे हैं।

टाइगर 3 के बाद आएगी वॉर 2

यशराज फिल्म्स की ओर से ऐलान कर दिया गया है कि टाइगर 3 इसी साल 2023 में आ रही है। इसके बाद फैंस को वॉर 2 की डोज दी जाएगी। वॉर साल 2019 में रिलीज हुई थी और ये उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी।

यशराज फिल्म्स स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म होगी वॉर 2

साल 2012 में आई ‘एक था टाइगर‘ से इस यूनिवर्स की मूल रूप से शुरूआत हुई थी। इसके बाद साल 2017 में ‘टाइगर जिंदा है‘, फिर ‘वॉर‘ (2019), फिर ‘पठान‘ (2022) में रिलीज हुई। अब जल्द ही सलमान खान की टाइगर 3 इस साल आने वाली है।

धमाका तो टाइगर V/S पठान है

स्पाई यूनिवर्स की एक फिल्म ‘टाइगर V/S पठान‘ भी होगी। जहां पहली बार सलमान खान और शाहरुख खान का फेसऑफ देखने को मिलेगा। यशराज फिल्म्स की लगभग ये तैयारी भी हो चुकी है। खबरें तो ये भी है कि ये फिल्म 2024 में फ्लोर पर आ जाएगी।