Entertainment News : इस वेबसीरीज से वापसी कर रही है करिश्मा कपूर, कही ये बात

ग्लैमर से दूर करिश्मा ने किरदार को फील किया

Entertainment News
Entertainment News

मुंबई । कपूर खानदान की लाडली और 90 के दशक की नंबर वन एक्ट्रेसेस में से एक करिश्मा कपूर अपकमिंग वेब सीरीज ‘ब्राउन‘ के साथ एक्टिंग में वापसी कर रही हैं। इसमें वो रीता ब्राउन नाम की एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में हैं। उन्होंने अपने किरदार के बारे में बताया कि वो बहुत अलग है और सभी ग्लैमर और चकाचौंध से दूर हो जाती है। एक्ट्रेस ने कहा कि वो खुद ऐसी जिंदगी से गुजर चुकी हैं, इसलिए इस कैरेक्टर को फील कर पाती हैं।

सिटी ऑफ डेथ किताब पर आधारित है ब्राउन

अभीक बरुआ की 2016 में आई किताब ‘सिटी ऑफ डेथ‘ पर आधारित है। इस थ्रिलर का अडेप्टेशन दिग्विजय सिंह, सुनयना कुमारी और मयूख घोष ने किया है। वहीं, अभिनय देव ने सीरीज को डायरेक्ट किया है। इसमें करिश्मा के अलावा हेलेन, सोनी राजदान, सूर्या शर्मा और केके रैना भी हैं।

ग्लैमर से दूर करिश्मा ने किरदार को फील किया

करिश्मा कपूर ने ‘ब्राउन‘ वेब सीरीज के बारे में बात की। उन्होंने कहा, ‘मेरा एक लंबा करियर रहा है। मैंने कई तरह के किरदार किए हैं, लेकिन जब मैंने रीता ब्राउन के कैरेक्टर को पढ़ा तो इसे महसूस किया, क्योंकि वो बहुत अलग थी। वो गलतियों से भरी, लेकिन इंसान, सुपर स्मार्ट, सुपर इंटैलिजेंट और आप इस औरत की ग्रोथ को वाकई में देख सकते हैं। मेरे लिए एक एक्ट्रेस के रूप में सभी ग्लैमर और चकाचौंध से दूर रहना, ये मेरे लिए बहुत दिलचस्प था।‘

इस दर्द से गुजर चुकी हैं करिश्मा

48 साल की करिश्मा कपूर ने आगे कहा, ‘दुनिया भर में कई लोग उसके साथ की पहचान करेंगे- उसने पीटा है, वो बहुत कुछ सह चुकी है, लोगों ने उसे बाहर कर दिया है… और नॉर्मल लाइफ में यही होता है। ये सिर्फ डिप्रेशन या शराब नहीं है, कोई इस बारे में डिस्कस नहीं करता है, लेकिन एक ऐसा समय भी होता है, जब लोग इर्रेलेवेंट हो जाते हैं। वो वापस बाउंस करती है, क्योंकि ये उसके अंदर है। रीटा ब्राउन वहां की महिलाओं के लिए बहुत प्रेरणादायक हैं और ये कुछ ऐसा है, जो वास्तव में मुझे छू गया है, क्योंकि मैं भी लाइफ में एक जर्नी से गुजर चुकी हूं।‘

करिश्मा ने नहीं किया मेकअप

करिश्मा ने ये भी शेयर किया कि उन्होंने ज्यादा थका हुआ दिखने के लिए मेकअप नहीं किया। उन्होंने रीता ब्राउन के किरदार में खुद को ढालने के लिए मेथड टेक्निक का यूज किया है। एक शराबी का किरदार निभाने के लिए, वो एक्टर्स जो शायद ही कभी पीते हैं, वो रात में खाना नहीं खाते थे और कुछ ड्रिंक्स के बाद सो जाते थे। उन्होंने शो के लिए सिगरेट रोल करना भी सीखा।