मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान‘ ने भारत में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। ऐसे में अब 17 फरवरी को यशराज फिल्म्स ने ‘पठान दिवस‘ का आयोजन किया है, जिसमें भारत की शीर्ष सिनेमाघर ‘पठान दिवस‘ के रूप में मनाने के लिए एक साथ आए हैं। यशराज फिल्म्स ने फैसला किया है कि 17 फरवरी को सभी सिनेमाघरों में ‘पठान‘ की टिकट की कीमत 110 रुपये होगी, जिसमें पीवीआर, आईनॉक्स, सिनेपोलिस, मूवीटाइम और अन्य सिनेमाघर शामिल हैं।
‘पठान‘ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म ‘पठान‘ की कमाई की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। शाहरुख की ‘पठान‘ ने दुनियाभर में 963 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। जल्द ही यह 1,000 करोड़ के क्लब में भी शामिल होने वाली है। सिर्फ भारत में ‘पठान‘ ने 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। बता दें, ‘पठान‘ ऐसी पहली भारतीय फिल्म है, जिसे 100 से ज्यादा देशों में एक साथ रिलीज किया गया।
21वें दिन 45 प्रतिशत की बढ़ोतरी
रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर ‘पठान‘ का जलवा कायम है। 21वें दिन ‘पठान‘ की कमाई में देश में 45 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी ‘पठान‘ का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़ा हुआ है। संयुक्त अरब अमीरात और उत्तरी अमेरिका में कई रिकॉर्ड तोड़ने के बाद शाहरुख की एक्शन फिल्म ‘पठान‘ ने ऑस्ट्रेलिया में पहले पायदान पर कब्जा जमा लिया।
#PathaanDay incoming! 💥 #Pathaan crosses 500 crores NBOC. Come celebrate with us this Friday. Book tickets at ₹ 110/- flat across all shows in India at @_PVRCinemas | @INOXMovies | @IndiaCinepolis and other participating cinemas! pic.twitter.com/7fuM0nU51c
— Yash Raj Films (@yrf) February 16, 2023
दुनियाभर में कमाए 953 करोड़
बॉक्स ऑफिस पर अपने 21 दिन के शानदार प्रदर्शन में पठान ने दुनिया भर में कुल 953 करोड रुपये की कमाई की है। इसमें से 593 करोड़ ग्रॉस भारतीय बाजार से और बाकी 360 करोड़ ब्रॉस ओवरसीज मार्केट से जोड़ें गए हैं। अब फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया में कमाई के मामले में एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है।
बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ा
भारत के साथ साथ ‘पठान‘ की कमाई विदेशों में भी बढ़ी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘पठान‘ ने ऑस्ट्रेलिया में प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली 2‘ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। एसएस राजामौली की ‘बाहुबली 2‘ ने ऑस्ट्रेलिया में 4.50 मिलियन डॉलर यानी 25.71 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन किया था, जबकि सिद्धार्थ आनंद की ‘पठान‘ ने 4.51 मिलियन डॉलर यानी 25.77 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।