Entertainment News : ऑस्कर से पहले राजामौली की आरआरआर ने जीत ये चार अवार्ड

‘आरआरआर‘ ने शुक्रवार रात हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन फिल्म अवार्ड्स में चार अवॉर्ड जीते

Entertainment News
Entertainment News

मुंबई । साउथ के डायरेक्टर एसएस राजामोली की फिल्म आरआरआर लगातार देश और विदेश में धूम मचा रही है। फिल्म अब ऑस्कर की दौड़ में शामिल है। देशवासियों को उम्मीद है कि राजामौली, रामचरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म भारत के लिए ऑस्कर का सूखा खत्म कर देगी। हालांकि फैंस के लिए ऑस्कर अवार्ड के पहले एक अच्छी खबर आई है। उससे पहले आपको बता दें कि फिल्म से ऑस्कर की उम्मीद क्यों की जा रही है।

राम चरण और जूनियर एनटीआर अपनी फिल्म आरआरआर से देश का नाम विदेश में खूब रोशन कर रहे हैं। एक तरफ देशवासी ऑस्कर (13 मार्च) का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि इसका ‘नाटू नाटू‘ गाना नॉमिनेटेड है। मतलब नाटू-नाटू गाना भारत में ऑस्कर लेकर आ सकता है। अबअ ऑस्कर से पहले इस मूवी ने हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवॉर्ड 2023 में चार अवॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। इस दौरान एसएस राजामौली ने भी स्पीच दी और उन्होंने ‘मेरा भारत महान‘ बोलकर सबका दिल जीत लिया।

इन कैटेगरी में जीते चार अवॉर्ड

‘आरआरआर‘ ने शुक्रवार रात हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन फिल्म अवार्ड्स में चार अवॉर्ड जीते। इसने राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर एक्शन मूवी के लिए बेस्ट एक्शन फिल्म, बेस्ट इंटरनेशनल फीचर, बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग और बेस्ट स्टंट की ट्रॉफी जीती।

एसएस राजामौली की स्पीच ने जीता दिल

बेस्ट एक्शन मूवी की जीत के बाद स्पीच में एसएस राजामौली ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मुझे बैकस्टेज जाकर जांच करने की जरूरत है… मुझे लगता है कि मैं पहले से ही पंख बढ़ाना शुरू कर दूंगा… दूसरे के साथ! बहुत बहुत धन्यवाद! बहुत मायने रखता है! मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि ये कितना मायने रखता है…।‘ उन्होंने अपनी इस जीत को देश को समर्पित किया और कहा- ‘मेरा भारत महान।‘

राम चरण बने प्रेसेंटेटर

इस अवॉर्ड शो में राम चरण इंडिया प्रेसेंटेटर भी बने। ऐसा करने वाले वे इंडिया के इकलौते एक्टर हैं। उनके वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

ऑस्कर से बहुत हैं उम्मीदें

13 मार्च को ऑस्कर 2023 का आयोजन होगा। इसमें बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग के लिए आरआरआर के नाटू नाटू गाने को नॉमिनेट किया गया है। इस समय आरआरआर की पूरी टीम लॉस एंजेलिस में है। इससे पहले नाटू-नाटू सॉन्ग गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड अपने नाम कर चुका है।