Entertainment News : इस मामले में टॉम क्रूज और ब्रैड पिट को टक्कर देंगे रामचरण और जूनियर एनटीआर

जूनियर एनटीआर और रामचरण को बेस्ट एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेशन

Entertainment News
Entertainment News

मुंबई । एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर‘ लगातार उपलब्धियां हासिल करती जा रही है। इन उपलब्धियों के कारण फिल्म लागतार चर्चा में भी है। एसएस राजामौली के साथ फिल्म के दो मुख्य किरदार रामचरण और जूनियर एनटीआर भी चर्चा का विषय बने हुए हैं। फिल्म आरआरआर के नाम एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। ‘नाटू नाटू‘ के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीत चुकी इस फिल्म को ऑस्कर-2023 में भी ‘बेस्ट ऑरिजनल स्कोर‘ कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है।

जूनियर एनटीआर और रामचरण को बेस्ट एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेशन

अब क्रिटिक्स चॉइस सुपर अवॉर्ड में जूनियर एनटीआर और राम चरण को बेस्ट एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। खास बात यह है इस अवॉर्ड के लिए दोनों की टक्कर टॉम क्रूज और ब्रैड पिट से होने वाली है। गुरुवार को क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड के नॉमिनेशंस की घोषणा हुई है और इसमें ‘टॉप गनः मेवरिक‘ के लिए टॉम क्रूज और ‘बुलेट ट्रेन‘ के लिए ब्रैड पिट को भी बेस्ट एक्टर के लिए नॉमिनेट किया गया है।

16 मार्च को होगी विजेताओं की घोषणा

गुरुवार, 23 फरवरी को क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स की वेबसाइट पर नॉमिनेशंस की घोषणा हुई है। जबकि आगामी 16 मार्च को विजेताओं की घोषणा की जाएगी। दिलचस्प है कि इससे पहले भारतीय समयानुसार 13 मार्च को सुबह 5ः30 बजे से 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स की भी घोषणा होनी है। राम चरण व्ेबंत ।ूंतके सेरेमनी के लिए पहले ही अमेरिका पहुंच चुके हैं।

राम चरण ने राजामौली को बताया ‘इंडिया का स्टीवन स्पीलबर्ग‘

एक दिन पहले ही राम चरण अमेरिका में ‘गुड मॉर्निंग अमेरिका‘ शो में भी दिखाई दिए। वहां उन्होंने ‘आरआरआर‘ की बंपर सक्सेस की बात की। राम चरण ने कहा, ‘यह फिल्म दोस्ती, भाईचारा, सौहार्द और दोनों लीड कैरेक्टर्स के बीच संबंधों के बारे में है।‘ राम चरण ने इस दौरान एसएस राजामौली को इंडिया का स्टीवन स्पीलबर्ग भी बताया है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह मेरे डायरेक्टर एसएस राजामौली की सबसे बेहतरीन स्क्रप्टिस में से है। उन्हें भारत के स्टीवन स्पीलबर्ग के रूप में भी जाना जाता है।‘

जल्द ही इंटरनेशनल फिल्म डायरेक्ट कर सकते हैं राजामौली

इसी शो में राम चरण ने यह भी इशारा किया है कि राजामौली जल्द ही एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट का भी डायरेक्शन कर सकते हैं। एक्टर ने कहा, ‘हर कोई उन्हें यही बुलाता है, इंडिया का स्टीवन स्पीलबर्ग। मुझे उम्मीद है कि वह बहुत जल्द अपनी अगली फिल्म के साथ ग्लोबल सिनेमा में अपनी जगह बनाने जा रहे हैं।‘

3 मार्च से 200 सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होगी आरआरआर

ऑस्कर अवॉर्ड्स सेरेमनी के मद्देनजर ‘आरआरआर‘ को लेकर एक और बड़ी खबर है। मेकर्स ने घोषणा की है कि 3 मार्च से आरआरआर देश के 200 चुनिंदा सिनेमाघरों में फिर से रिलीज की जा रही है। इसके लिए टिकट्स की बुकिंग शुरू हो चुकी है। साथ ही नया ट्रेलर भी जारी किया गया है।