मुंबई । बॉलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। खासकर सलमान की कोई फिल्म रिलीज होने वाली हो तो उनके फैंस क्रेजी हो जाते हैं। फैंस को सलमान की फिल्मों को बेसब्री से इंतजार रहता है। वैसे सलमान इन दिनों अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर चर्चा में चल रहे हैं। सलमान के फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
विवादों के कारण भी रहते हैं चर्चा में
सलमान अपने विवादों के लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं। कुछ वक्त पहले भी साजिद नाडियाडवाला भी सलमान की इस फिल्म का हिस्सा थे, लेकिन कुछ मतभेद के कारण दोनों ने साथ में काम करना वाजिब नहीं समझा। अब खबर आ रही है कि साजिद और सलमान एक बार फिर एक दूसरी फिल्म में साथ काम करते नजर आएंगे।
किक-2 में फिर साथ होंगे साजिद और सलमान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साजिद पहले सलमान के साथ उनकी आगामी फिल्म का हिस्सा बनने वाले थे, लेकिन आपसी झगड़े की वजह से साजिद ने इस फिल्म को अलविदा कह दिया था। हालांकि, इस बात का सलमान और साजिद की दोस्ती पर कोई असर नहीं पड़ा। भले ही सलमान की आगामी फिल्म में दोनों की जोड़ी ना दिख पाई हो लेकिन, अब दोनों कलाकार एक बार फिर ‘किक 2’ में साथ नजर आएंगे।
टाइगर 3 में आने वाले हैं नजर
आपको बता दें कि सलमान की फिल्म ‘किक’ साल 2014 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी काफी हिट रही थी। इसके अलावा सलमान दिवाली के मौके पर फैंस के लिए अपनी फिल्म ‘टाइगर 3’ का तोहफा देने वाले हैं। इस फिल्म में सलमान के साथ शाहरुख खान भी नजर आएंगे। फिल्म की रिलीज डेट भी फाइनल हो चुकी है।