Entertainment News : वेलेटाइन डे पर फैंस को तोहफा देंगे सलमान खान, रिलीज होगा रोमांटिक सॉन्ग

किसी का भाई किसी की जान में सलमान का गाना ‘नइयो लगदा‘

Entertainment News
Entertainment News

मुंबई । बॉलीवुड के भाईजान फिलहाल शाहरूख खान की फिल्म में अपने कैमियों को लेकर चर्चा में हैं। इसके साथ ही उनके फैंस उनकी आगामी फिलम किसी का भाई किसी की जान का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पठान के साथ आकर उन्होंने अपने फैंस को खुश तो कर ही दिया है, अब खबर है कि वेलेंटाइन डे पर भी वे अपने फैंस को एक तोहफा देने जा रहे हैं।

टीजर हुआ रिलीज

सलमान खान ने अपने फैन्स और चाहनेवालों के वेलेंटाइन डे को स्पेशल बनाने के लिए अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान‘ के पहले गाने का टीजर रिलीज कर दिया है। इस गाने के लिरिक्स ‘नइयो लगदा‘ है और ये एक लव सॉन्ग है जिसे लद्दाख की खूबसूरत वैली में शूट किया गया है। इस गाने के टीजर को देखते हुए कह सकते है कि गाना बहुत मेलोडियस होगा और निश्चित ही वेलेंटाइन्स सेलिब्रेशन में चार चांद लगा देने वाला है। गाने में सलमान खान और पूजा हेगड़े हैं और दोनों के बीच की केमिस्ट्री, खूबसूरत लोकेशन्स के साथ रोमांस को लेवल को और बढ़ा रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

सलमान का गाना ‘नइयो लगदा‘

वहीं समलान खान के इस गाने को हिमेश रेशमिया ने कंपोज किया हैं। बता दें हिमेश पहले भी सलमान खान के कई हिट गानों के लिए म्यूजिक कंपोज कर चुके हैं जिसमें ‘तेरी मेरी‘, ‘तेरे नाम‘ का टाइटल ट्रैक, ‘तू ही तू हर जगह‘ जैसे ब्लॉकबस्टर गाने शामिल हैं। गाने के लीरिक्स शब्बीर अहमद और कमाल खान के हैं और पलक मुच्छल ने गाने को अपनी जादुई आवाज दी हैं।

दुनियाभर में होगी रिलीज

सलमान खान फिल्म्स प्रोडक्शन ‘किसी का भाई किसी की जान‘ फरहाद सामजी की निर्देशित हैं। फिल्म में सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर हैं। साथ ही सलमान खान की फिल्म के भी सारे एलिमेंट मौजूद हैं जैसे एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा और रोमांस। ये फिल्म ईद 2023 पर रिलीज होने वाली है और यह दुनिया भर में जी स्टूडियोज की रिलीज होगी।