Entertainment News : ‘गैसलाइट‘ के बाद इस फिल्म में नजर आएगी सारा अली खान

गुंजन सक्सेनाः द कारगिल गर्ल के डायरेक्टर शरण शर्मा की फिल्म की है साइन

Entertainment News
Entertainment News

मुंबई । सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान सबसे चर्चित स्टार किड में शामिल है। हालांकि सारा ने अपनी एक्टिंग के बुते बॉलीवुड में अपनी पहचान बना ली है। सारा अली खान अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के लिए भी काफी चर्चा में रहती हैं।

‘गैसलाइट‘ में आने वाली है नजर

जल्द ही सारा अली खान एक्टर विक्रांत मैसी और एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह के साथ ‘गैसलाइट‘ में नजर वाली हैं। उनकी यह मूवी 31 मार्च को रिलीज होने वाली है, जिसका ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है। लेकिन ‘गैसलाइट‘ की रिलीज से पहले ही सारा अली खान के हाथ एक और बड़ा प्रोजेक्ट लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डायरेक्टर शरण शर्मा की अगली फिल्म में सारा की जगह पक्की हो गई है।

शरण शर्मा की फिल्म की है साइन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुंजन सक्सेनाः द कारगिल गर्ल के डायरेक्टर शरण शर्मा की अगली फिल्म के लिए सारा अली खान को साइन कर लिया गया है। हालांकि, इस खबर की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। गुंजन सक्सेनाः द कारगिल गर्ल में सारा की खास दोस्त और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर लीड रोल में नजर आई थीं। इस फिल्म ने जाह्नवी के एक्टिंग करियर को नई उड़ान दी थी। जाह्नवी के अलावा फिल्म में पंकज त्रिपाठी और अंगद बेदी अहम रोल में थे।

तय नहीं हुआ है फिल्म का टाइटल

दरअसल, शरण शर्मा की इस अपकमिंग फिल्म की स्क्रिप्ट को काफी अलग और हटकर बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, फिल्म के डायरेक्टर शरण का कहना है कि उनकी नई फिल्म की कहानी थोड़ी यूनिक है जिसके लिए उन्हें लगता है कि सारा अली खान परफेक्ट रहेंगी। हालांकि अभी तक सारा को कास्ट करने को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। मगर कहा जा रहा है कि मूवी से जुड़ी कुछ फॉर्मेलिटीज को पूरा करने के बाद जल्द ही फिल्म को फ्लोर पर उतारा जाएगा। फिल्म का टाइटल क्या रखा जाएगा। इसे लेकर भी कोई खबर सामने नहीं आई है।

‘जरा हटके जरा बचके‘, ‘मेट्रो इन दिनो‘ में आएगी नजर

वर्कफ्रंट की बात करें तो गैसलाइट के अलावा भी एक्ट्रेस के पास कई सारी फिल्में पाइपलाइन में है। सारा जल्द ही विक्की कौशल के साथ फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके‘ में नजर आएंगी। इसके अलावा ‘ऐ वतन मेरे वतन‘ और डायरेक्टर अनुराग बसु की ‘मेट्रो इन दिनो‘ में सारा और आदित्य रॉय कपूर की जोड़ी फैंस को पहली बार देखने को मिलने वाली है।