Entertainment News : ‘गैसलाइट‘ के सस्पेंस से पर्दा उठाएगी सारा, धमाकेदार ट्रेलर रिलीज

सस्पेंस से भरा है फिल्म का ट्रेलर

Entertainment News
Entertainment News

मुंबई । कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी सारा अली खान एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार सारा का नाम एक सस्पेंस फिल्म से सुर्खियों में हैं। सारा अली खान एक सस्पेंस वेबसीरीज में अपने पिता के कत्ल का पर्दाफाश करते नजर आने वाली है।

सारा अली खान, विक्रांत मैसी और चित्रांगदा सिंह स्टारर ‘गैसलाइट‘ का सस्पेंस और थ्रिलर से भरा धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस मूवी को रमेश तौरानी, टिप्स फिल्म्स लिमिटेड और अक्षय पुरी ने मिलकर प्रोड्यूस किया है, जबकि डायरेक्टर पवन कृपलानी हैं। पवन ने इससे पहले ‘रागिनी एमएमएस‘, ‘भूत पुलिस‘ और ‘फोबिया‘ जैसी फिल्में बनाई हैं।

सस्पेंस से भरा है फिल्म का ट्रेलर

इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि चल सकने में असमर्थ सारा अली खान बड़े से महल में एंट्री करती हैं। ये उनके पापा का महल है, जहां वो उनके बुलाने पर उनसे मिलने जाती हैं, लेकिन वो लापता हैं। इसके बाद सारा को महल में परछाई दिखती है, जिसके बाद उन्हें अहसास होता है कि पापा के साथ कुछ गलत हुआ है। उनका कत्ल हुआ है। अब वो अपने पापा के कत्ल का राज खोलने में जुट जाती हैं। इसमें विक्रांत मैसी और चित्रांगदा सिंह ने अहम किरदार निभाया है।

कब और कहां रिलीज होगी मूवी ?

सारा अली खान, विक्रांत मैसी और चित्रांगदा सिंह के अलावा इस मूवी में राहुल देव और अक्षय ओबेरॉय भी हैं। ‘गैसलाइट‘ मूवी 31 मार्च (शुक्रवार) को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। आप इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

विक्रांत और सारा की अपकमिंग मूवीज

सारा अली खान की अपकमिंग मूवीज की बात करें तो वो आदित्य रॉय कपूर और अली फजल के साथ अनुराग बसु की मूवी ‘मेट्रो इन दिनों‘ में नजर आएंगी। उनके पास विक्की कौशल के साथ लक्ष्मण उतेकर की भी एक मूवी है। वो विक्की कौशल संग ‘द इम्मोर्टल अश्वत्थामा‘ में भी हैं। विक्रांत की बात करें तो उनके पास ‘12वीं फेल‘, ‘फिर आई हसीन दिलरुबा‘ है।