मुंबई । बॉलीवुड इन दिनों एक और शादी की तैयारियों में व्यस्त है। बॉलीवुड के फेमस कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों की शादी की तैयारियां भी जोर-शोर से चल रही है। बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी एक-दूसरे को काफी समय तक डेट कर रहे हैं।
हालांकि अभी तक सेलेब्स की तरफ से शादी की बात को लेकर पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन बॉलीवुड के कई सितारे और कियारा-सिद्धार्थ जैसलमेर पहुंच चुके हैं। ऐसे में अब दोनों की शादी को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके मुताबिक दोनों की शादी का कनेक्शन विक्की कौशल और कटरीना की शादी से जुड़ रहा है।
मेहमानों के सामने रखी है यह शर्त
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी के चर्चे इस समय जोरो-शोरों पर चल रहे हैं। दोनों की शादी के फंक्शंस आज या कल में जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ पैलेस फोर्ट में होने वाले हैं। सिद्धार्थ और कियारा की शादी को लेकर एक नया अपडेट सामने आ रहा है। दरअसल कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ और कियारा ने विक्की कौशल और कटरीना कैफ की ही तरह अपने मेहमानों और स्टाफ से रिक्वेस्ट की है कि वे शादी की कोई भी फोटो और वीडियो पोस्ट न करें। इतना ही नहीं कपल ने आयोजकों से उनकी मांगों का सख्ती से पालन करने को कहा है।
100 मेहमान होंगे शामिल
अभी तक सामने आई खबरों के मुताबिक सिद्धार्थ और कियारा की शादी में 100 मेहमान शामिल होने जा रहे हैं। इनमें इंडस्ट्री से सिड और कियारा के निर्माता-निर्देशक दोस्त और परिवार के सदस्य मौजूद रहने वाले हैं। अभी शादी में शामिल होने वाले सेलेब्स के नामों की पुष्टि नहीं की गई है। हालांकि, करण जौहर, मनीष मल्होत्रा, शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत के शादी में शामिल होने की बातें चल रही हैं।
जैसलमेर पहुंच चुकी है कियारा आडवाणी
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा को आज एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। जहां कियारा जैसलमेर पहुंच चुकी हैं, वहीं सिद्धार्थ के भी जल्द ही वहां पहुंचने की उम्मीद की जा रही है। दोनों की लव स्टोरी के बारे में बात करें तो सिद्धार्थ और कियारा की कहानी फिल्म ‘लस्ट स्टोरी‘ की रैप अप पार्टी के दौरान शुरू हुई थी। इसके बाद सिड और कियारा ने साथ में फिल्म ‘शेहशाह‘ में काम किया था और दोनों धीरे-धीरे करीब आने लगे थे। अब कथित तौर से चार साल तक डेटिंग करने के बाद 6 फरवरी को दोनों शादी करने जा रहे हैं।