Entertainment News : सिद्धार्थ ने कपिल शर्मा को बना दिया था कियारा का राखी भाई

कपिल ने की थी फ्लर्ट की कोशिश

Entertainment News
Entertainment News

मुंबई । सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी कई वर्षों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी के बंधन में बंध गए हैं। राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में हुई दोनों की शाही शादी की तस्वीरों को कपल ने सोशल मीडिया पर साझा किया था। वहीं, इससे पहले कभी भी सिड और कियारा ने अपने रिश्ते पर खुलकर बात नहीं की थी। हालांकि कई बार उन्हें साथ में स्पॉट किया जाता था। इसके अलावा उनके हंसी मजाक कई बार फैंस का ध्यान खींचते थे।

कपिल ने की थी फ्लर्ट की कोशिश

सिद्धार्थ और कियारा 2021 में आई ‘शेरशाह‘ में साथ नजर आए थे। फिल्म में दोनों की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया था और इसके बाद से दोनों की डेटिंग की खबरें सामने आने लगी थीं। दोनों जब अपनी फिल्म ‘शेरशाह‘ को प्रमोट करने के लिए ‘द कपिल शर्मा शो‘ में आए, तो शो के होस्ट कपिल शर्मा ने कियारा के साथ फ्लर्ट करने की कोशिश की थी और ऐसे में सिद्धार्थ का एक पजेसिव बॉयफ्रेंड वाला रूप देखने को मिला था।

शो में मिले दो भाई

शो के दौरान जैसे ही कपिल शर्मा ने कियारा के साथ फ्लर्ट करने की कोशिश की, सिद्धार्थ बीच में आए और कियारा से कहा ‘‘कपिल भैया के घर‘‘ जाना चाहिए। जब कपिल ने सिद्धार्थ से पूछा कि ऊंचाई पर शूटिंग के दौरान वह खुद को कैसे संभालते हैं, तो सिद्धार्थ ने कहा कि वह कियारा के बारे में सोच रहे थे और इससे उन्हें प्रेरणा मिली। हालांकि, अभिनेता ने तब कहा था कि वह उनके द्वारा निभाए गए किरदारों के बारे में बात कर रहे थे। इसके साथ ही सिद्धार्थ चंदू को भी कियारा का भाई बना देते हैं और कहते हैं कि दो-दो भाई मिल गए। ये सुनकर सभी हंसने लगते हैं।

7 फरवरी को रचाई शादी

बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा ने 7 फरवरी को सूर्यगढ़ पैलेस में अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी की। इसके बाद दोनों को जैसलमेर के एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां से दोनों दिल्ली रवाना हुए। दिल्ली में सिड और कियारा रेड कलर की आउटफिट में ट्विनिंग करते नजर आए और इसके बाद मल्होत्रा परिवार ने नई नवेली दुल्हन का ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया। कियारा और सिद्थार्थ गृह प्रवेश के दौरान ढोल की थाप पर डांस करने का वीडियो भी सामने आया था।