Entertainment News : दुल्हन कियारा को छोड़ काम पर लौटे सिद्धार्थ, फैंस ने कही ये बात

‘योद्धा‘ की टीम के साथ आए नजर

Entertainment News
Entertainment News

मुंबई । बॉलीवुड के हैंडसम कपल में शुमार कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा हाल ही में शादी के बंधन में बंधे थे। जब से सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कियारा आडवाणी से शादी की है, तब से वह लगातार लाइमलाइट में हैं। सिर्फ सिद्धार्थ ही नहीं बल्कि नई-नवेली दुल्हनिया कियारा भी चर्चा में बनी हुई हैं।

सिद्धार्थ और कियारा ने 7 फरवरी को जैसलमेर में सूर्यगढ़ पैलेस में शादी की। फिर उन्होंने 12 फरवरी तक सारे रस्म-रिवाज निभाए और रिस्पेशन पार्टी रखी। अब जब शादी से जुड़ी सारी चीजें निपट चुकी हैं तो फाइनली सिद्धार्थ मल्होत्रा काम पर लौट चुके हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा को शादी के बाद पहली बार शूट पर देखा गया तो फैन्स भी एक्साइटेड हो गए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

‘योद्धा‘ की टीम के साथ आए नजर

सिद्धार्थ मल्होत्रा को हाल ही मुंबई में अपनी फिल्म ‘योद्धा‘ की टीम के साथ देखा गया। सिद्धार्थ हमेशा की तरह काफी डैशिंग और हेंडसम लग रहे थे। वह हमेशा की तरह सबकी तरफ स्माइल करते नजर आ रहे थे। लेकिन यूजर्स और पपाराजी का मानना है कि शादी के बाद सिद्धार्थ के चेहरे पर ज्यादा नूर आ गया है। सिद्धार्थ को शादी के बाद पहली बार देख पपाराजी चहक उठे। सिद्धार्थ भी उनसे मिलकर काफी खुश हुए।

पपाराजी बोले- शादी के बाद अब मिले हो भाई

सिद्धार्थ मल्होत्रा पपाराजी को देखते ही उनके पास गए और साथ में तस्वीरें क्लिक करवाईं। पपाराजी भी सिद्धार्थ देखकर बोले उठे- शादी के बाद आज मिल रहे हो भाई।‘ इस पर सिद्धार्थ ने स्माइल करते हुए बस इतना ही कहा- योद्धा। इस वीडियो को एक पपाराजी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो पर फैन्स और यूजर्स भी खूब कमेंट कर रहे हैं। फैन्स का कहना है कि कियारा से शादी के बाद सिद्धार्थ के चेहरे और भी ज्यादा चार्म आ गया है।

सिद्धार्थ और कियारा की 3 फिल्म की डील?

वहीं खबर है कि सिद्धार्थ और कियारा ने फिलहाल वर्क कमिटमेंट के कारण अपना हनीमून पोस्टपोन कर दिया है। जहां सिद्धार्थ ‘योद्धा‘ के अलावा वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स‘ में जुट गए हैं, वहीं कियारा भी अपना काम निपटा रही हैं। हाल ही ऐसी खबरें आई थीं कि शादी के बाद कियारा और सिद्धार्थ की करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के साथ तीन फिल्मों की डील हुई है। लेकिन करण जौहर ने इन खबरों का खंडन कर दिया और कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है।