Entertainment News : चार साल बाद आएगा ब्रह्मास्त्र का दूसरा पार्ट, 2027 में तीसरा, स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं अयान

अयान ने बताया एक साथ बनेंगी दोनों फिल्में

Entertainment News
Entertainment News

मुंबई । रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन जैसे कलाकारों से सजी ब्रह्मास्त्र को दर्शकों से खासा प्यार मिला था। ‘ब्रह्मास्त्रः पार्ट 1‘ की रिलीज के समय ही बता दिया गया था इसके दो पार्ट और बनेंगे। अब इन पार्ट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। अयान मुखर्जी ने बताया है कि वो ‘ब्रह्मास्त्रः पार्ट 1‘ को जिस तरह से प्यार मिला है, उसे देखते हुए वो पार्ट 2 और पार्ट 3 के लिए पूरी तरह से फोकस कर रहे हैं।

अयान ने कहा- अच्छी स्क्रिप्ट के लिए थोड़ा समय चाहिए

उन्हें ये भी अहसास हुआ कि उन्हें अच्छी स्क्रिप्ट के लिए थोड़ा समय चाहिए। हालांकि, वो दोनों फिल्मों की शूटिंग एक साथ करेंगे। इसी के साथ ये भी खबर सामने आ रही है कि वो ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2‘ को भी डायरेक्ट कर सकते हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में ये जिक्र किया है कि उन्हें एक बड़ी मूवी मिली है। हालांकि, उन्होंने फिल्म के नाम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन सोशल मीडिया पर ये चर्चा हो रही है कि वो ऋतिक को डायरेक्ट करेंगे।

जानिए कब रिलीज होंगे फिल्म के दोनों पार्ट

अयान मुखर्जी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने बताया कि ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 2ः देव‘ को दिसंबर 2026 में रिलीज किया जाएगा। इसी पोस्ट में उन्होंने ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 3‘ की रिलीज डेट की भी अनाउंसमेंट की है। फिल्म की तीसरी किश्त दिसंबर 2027 में आएगी।

जानिए कब रिलीज होंगे फिल्म के दोनों पार्ट

एक साथ बनेंगी दोनों फिल्में

अयान ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि ‘ब्रह्मास्त्र ट्रायोलॉजी, द अस्त्रवर्स और मेरी लाइफ के बारे में कुछ अपडेट देने का समय आ गया है। पार्ट वन को मिले फीडबैक और प्यार के बाद… मैं पार्ट 2 और 3 के लिए फोकस कर रहा हूं… जो मैं जानता हूं कि पार्ट वन से बड़ा होगा… मैंने फैसला किया है कि हम दो फिल्म बनाएंगे… एक साथ। उन्हें आसपास ही रिलीज करेंगे।‘

डायलॉग्स पर कही थी ये बात

हाल ही में अयान मुखर्जी ने एक इवेंट में ‘ब्रह्मास्त्र‘ के डायलॉग्स को लेकर बात की थी। उन्होंने कहा था कि उन्हें मिक्स रिएक्शन मिले थे। ओटीटटी पर भी फिल्म ने अच्छा परफॉर्म किया था। शायद ये 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। फिर भी अयान सारी आलोचनाओं को ध्यान से सुनते हैं और इस पर काम भी करेंगे। गौरतलब है कि ‘ब्रह्मास्त्र‘ के डायलॉग्स की काफी आलोचना हुई थी।