मुंबई । अजय देवगन और तब्बू की हाल ही में दृश्यम 2 रिलील हुई थी। फिल्म में दोनों की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई। फिल्म अच्छा-ख्खास बिजनेस भी किया है। अजय और तब्बू एक बार फिर एक साथ नजर आने वाले हैं। अजय देवगन फिल्म ‘भोला‘ लेकर आ रहे हैं। जब से भोला की घोषणा हुई है फैंस लंबे समय से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। अजय के फैंस का इंतजार अब खत्म हो गया है। अब आखिरकार इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।
कैथी से कुछ अलग होगी फिल्म
भले ही ‘भोला‘ तमिल फिल्म ‘कैथी‘ का हिंदी रीमेक है, लेकिन अजय देवगन ने पहले ही क्लियर कर दिया था कि हिंदी रीमेक में रेजर शार्प एक्शन सीन्स और रोमांचक ट्विस्ट होंगे। ‘भोला‘ के ट्रेलर को दमदार रिस्पॉन्स मिला है और फैन्स अजय देवगन की एक्टिंग के साथ-साथ डायरेक्शन स्किल्स की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि ‘भोला‘ अजय देवगन के करियर की सबसे बेस्ट और ब्लॉकबस्टर एक्शन फिल्म होगी। यूजर्स का कहना है कि ‘भोला‘ रिलीज होने पर बॉक्स ऑफिस पर आग लगा देगी।
30 मार्च को 3डी में रिलीज होगी फिल्म
भोला में अजय देवगन के अलावा तब्बू, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, और गजराज राव भी नजर आएंगे। फिल्म में जहां अजय देवगन कैदी के रोल में हैं, वहीं तब्बू एक आईपीएस अफसर बनी हैं। फिल्म 30 मार्च को 3डी में रिलीज होगी। ‘भोला‘ के ट्रेलर को ट्विटर और यूट्यूब पर कैसा रिएक्शन मिल रहा है।
‘भोला‘ की बनेगी फ्रैंचाइज, यह है कहानी
यही नहीं अजय देवगन ‘भोला‘ को एक फ्रैंचाइज बनाकर ला रहे हैं। जहां पहला पार्ट ‘कैथी‘ का रीमेक है, वहीं आने वाले पार्ट्स में एकदम ओरिजनल स्टोरी होगी। ‘भोला‘ की कहानी एक ऐसे कैदी की है, जो जेल की सजा काटकर बाहर निकला है और अपनी बेटी से मिलना चाहता है। लेकिन तभी उसका सामना ड्रग माफिया और पुलिस से होता है।
अजय और तब्बू की हिट जोड़ी
अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी हिट हो चुकी है। उनकी लगभग पिछली सभी फिल्में हिट रही हैं। हाल ही के दिनों में यह जोड़ी ‘दृश्यम‘, ‘दृश्यम 2‘, ‘दे दे प्यार दे‘ और ‘गोलमाल अगेन‘ जैसी फिल्में शामिल हैं। इससे पहले अजय और तब्बू ने 90 के दशक में भी एक साथ कई हिट फिल्में दीं।