मुंबई । उर्वशी रौतेला का नाम अक्सर भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ जोड़ा जाता है। क्रिकेटर के एक्सीडेंट के समय भी उर्वशी रौतेला का नाम काफी चर्चा में रहा था। अब उर्वशी रौतेला लेकर खबर है कि ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा‘ के दूसरे भाग में उर्वशी का प्रवेश हो गया है। बता दें कि कांतारा की अपार सफलता के बाद से फैंस इस फिल्म के दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ‘कांतारा 2‘ को लेकर जब भी कोई नई अपडेट आती है तो फैंस का चेहरा खिल जाता है।
तरण आदर्श ने की थी कांतारा के प्रीक्वल की घोषणा
हाल ही में इस फिल्म को लेकर एक बड़ा ऐलान हुआ। फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने इस बात की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है कि ‘कंतारा‘ का सीक्वल नहीं बल्कि प्रीक्वल बन रहा है। अब ‘कांतारा 2‘ से जुड़ी एक और बड़ी अनाउंसमेंट हुई है। एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ‘कांतारा 2‘ का हिस्सा बनी हैं। इस बात की जानकारी खुद उर्वशी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से दी है।
View this post on Instagram
उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम पर दी जानकारी
उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कातांरा के डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी संग तस्वीर शेयर की हैं। एक्ट्रेस ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘कातांरा 2 @rishabhshettyofficial लोडिंग #RS’ इस तस्वीर के साथ उर्वशी ने हाथ जोड़ने का इमोजी भी शेयर किया। सोशल मीडिया पर अब यह तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है। येलो ड्रेस में पोज देती उर्वशी फिल्म को लेकर काफी खुश नजर आ रही हैं।
‘पंत नहीं तो शेट्टी ही सही‘
उर्वशी रौतेला के फैंस इस अनाउंसमेंट को लेकर काफी खुश नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक्ट्रेस और ऋषभ की तस्वीर पर लोगों की बधाईयां थमने का नाम नहीं ले रहीं। लेकिन वहीं दूसरी ओर कुछ यूजर्स एक्ट्रेस को तंज कसने का भी मौका नहीं छोड़ते। एक यूजर से इस तस्वीर पर कॉमेंट कर लिखा, ‘पंत नहीं तो शेट्टी ही सही, बस ऋषभ होना चाहिए।‘ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आपकी लाइफ में कितने ऋषभ हैं दीदी?‘