दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का मोस्ट अवेटेड सॉन्ग ‘हैबिट’ (Habit) एक दिन पहले ही रिलीज कर दिया गया। गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर तहलका मचाने लगा है। जो फैंस सिद्धार्थ और शहनाज को हमेशा साथ देखना पसंद करते थे, उनके लिए इन दोनों का आखिरी गाना रिलीज कर दिया गया है। ये गाना अभी अधूरा था जिसकी शूटिंग होनी अभी बाकी थी। लेकिन फिर भी सिद्धार्थ और शहनाज के लिए इस अधूरे गाने को ही रिलीज कर दिया गया है। श्रेया घोषाल ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा. ‘सिडनाज के हजारों फैंस जल्द गाना रिलीज करने की मांग कर रहे थे। इसलिए तय समय से पहले रिलीज कर दिया गया.’
शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के म्यूजिक वीडियो हैबिट’ में शहनाज काफी मायूस नजर आ रही हैं। इस गाने को बीच लोकेशन पर सूट किया गया है। सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद से फैन्स में काफी निराशा थी कि अब वो कभी शहनाज और उनको एक साथ नहीं देख पाएंगे।
‘हैबिट’ म्यूजिक वीडियो सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल का आखिरी प्रोजेक्ट साबित हुआ। सिद्धार्थ के अचानक निधन से ये प्रोजेक्ट बीच में अटक गया था, लेकिन सिद्धार्थ के फैंस की भारी मांग को देखते हुए इसे जल्द पूरा किया गया। इस गाने में आवाज श्रेया घोषाल की है। गाने को रिलीज करते ही सोशल मीडिया पर फैंस एक बार फिर अपने एक्टर को याद करते हुए लिख रहे हैं कि ‘उन्हें अभी भी भरोसा नहीं हो रहा है कि सिद्धार्थ अब उनके बीच नहीं हैं’. इस गाने के वीडियो को देख फैंस भावुक हो रहे हैं। सिद्धार्थ के गम में शहनाज एक महीने तक घर से बाहर भी नहीं निकली थीं। हाल ही में शहनाज की फिल्म ‘हौंसला रख’ रिलीज हुई है, जिसमें उनके साथ दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा नजर आई हैं।