भोजपुरी (Bhojpuri) के दो दिग्गज सिंगर समर सिंह (Samar Singh) और शिल्पी राज (Shilpi Raj) जब साथ आते हैं तो धमाल नहीं धमाका होता है। समर के नए गानों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है, जो भी गाने समर सिंह गाते हैं वो हिट होना तय है। दोनों के ही गाने खूब हिट होते हैं और भोजपुरी दर्शकों का प्यार इन दोनों को खूब मिलता है। ऐसे में समर इन दिनों एक के बाद एक कई धमाकेदार और रोमांटिक गाने रिलीज कर रहे हैं, जो ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है।
उनका नया भोजपुरी गाना ‘छोरा गंवार’(Chhora Ganwar) रिलीज हो चुका है। इसमें आकांक्षा के लटके झटके देख फैंस दीवाने हो गए हैं। समर सिंह और शिल्पी राज के गाने की बात करें तो ये गाना कल यानी 17 अक्टूबर को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी (Worldwide Records) के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है। गाने को भोजपुरिया दर्शकों को खूब प्यार मिल रहा है। गाने को आवाज दिया है समर सिंह और शिल्पी राज ने। बोल संजय सनेही ने लिखे हैं और म्यूजिक जयदीप वर्मा का है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किए गए इस वीडियो को अब तक 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
बता दें कि समर सिंह और शिल्पी राज के गाने ‘हरदिया के छापी’ की बात करें तो ये गाना इसी साल 30 मार्च को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी (Worldwide Records) के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ था। इस गाने में समर सिंह के साथ खूबसूरत भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी नजर आ रही हैं। गाना इतना कमाल का है कि इसे कुछ ही महीनों में 43 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।