भोजपुरी के फेमस सिंगर शिल्पी राज एक बेहद टैलेंटेड कलाकार हैं। साथ ही शिल्पी राज का गाना लोगों के सर चढ़कर बोलता है। इन दिनों उनके एक के बाद एक कई सुपरहिट गाने रिलीज हो रहे हैं। वहीं एक बार फिर से उनके नए गाने ने धूम मचा दी है। इसी के साथ उन्होंने अपना एक नया गाना रिलीज किया है जिसे सुनकर आपका मिजाज बदल जाएगा। जिसका नाम ‘जरनेटर’ है।

‘जरनेटर’ गाने में ट्रेंडिंग गर्ल नीलम गिरी भी अपनी अदाओं से बिजली गिरा रही हैं। गाने में नीलमगिरी का बेहद अलग और बोल्ड अंदाज देखने को मिल रहा है। एक्ट्रेस ने इस गाने में एक से बढ़कर एक वेस्टर्न लुक कैरी कर रखा है, जिसमें वो बेहद कातिलाना लग रही हैं। शिल्पी राज और नीलम गिरी की इस जोड़ी ने एक बार फिर धमाका करते हुए इंटरनेट पर तहलका मचा रहे हैं।

‘जरनेटर’ गाने में नीलम गिरी हमेशा की तरह बेहद हॉट एंड ग्लैमरस लग रही हैं। साथ ही फैंस उनके इस वीडियो पर जमकर लाइक, कमेंट और शेयर कर रहे हैं। इस गाने को आशुतोष तिवारी ने लिखा है और म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है।

वहीं शिल्पी राज के साथ इस गाने को नीलकमल सिंह ने भी गाया है। इस गाने का वीडियो इतना शानदार है कि देखने वाले नीलम गिरी को देखकर अपने आप को रोक नहीं पा रहे हैं। ‘जरनेटर’ को वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। जिसने रिलीज के साथ ही 21 लाख से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए हैं।