नई दिल्ली। आर्या का पहला सीजन जिस मोड़ पर खत्म हुआ था, उससे इस वेब सीरीज की वापसी का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे थे। अब आर्या के दूसरे सीजन में अपने पति की हत्या का बदला हर कीमत पर लेने के लिए लौट रही है। बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अभिनय की समझ के लिए विख्यात सुष्मिता सेन ने डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज आर्या से डिजिटल दुनिया में कदम रखा था। यह क्राइम सीरीज बेहद सफल रही और सुष्मिता की अभिनय की दुनिया में फिर से जोरदार वापसी हुई थी। जिसके बाद लम्बे समय से सीरीज के दूसरे सीजन का इंतजार किया जा रहा था, जो अब यह खत्म होने वाला है। 

डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने रिलीज किया टीजर
शुक्रवार को डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने दूसरे सीजन के लिए टीजर रिलीज कर दिया है, इसमें सुष्मिता का खतरनाक अंदाज नजर आ रहा है। टीजर में सुष्मिता का चेहरा लाल रंग का है और तीखे तेवर दिख रहे हैं। पहले सीजन में दर्शकों ने देखा होगा कि सुष्मिता का किरदार आर्या एक क्राइम फैमिली से ताल्लुक रखता है। आर्या अपने पति के साथ अपराध की इस दुनिया से बाहर निकलना चाहती है, लेकिन पति की हत्या के बाद उसे अपने बच्चों के साथ भागने के लिए मजबूर होना पड़ता है। 

2021 के अंत तक रिलीज हाेने की उम्मीद 
जिस मोड़ पर पहला सीजन खत्म हुआ था, उससे आर्या की वापसी का काफी इंतजार हो रहा था, अब दूसरे सीजन में आर्या अपने पति की हत्या का बदला हर हाल में लेने के लिए लौट रही है। सीरीज में चंद्रचूड़ सिंह ने आर्या के पति का किरदार निभाया था। आर्या का निर्माण और निर्देशन राम माधवानी ने किया है।   हालांकि दूसरे सीजन की रिलीज डेट अभी जारी नहीं की गई है, पर माना जा रहा है कि साल 2021 खत्म होने से पहले आर्या अपने फैंस के मध्य पहुंच जाएगी।

दूसरे सीजन के बारे में डायरेक्टर राम माधवानी ने कहा कि पहले सीजन के लिए हमें जो प्यार और स्नेह मिला वह बहुत सुखद था। इसलिए हमने उसी प्यार के लिए मेहनत के साथ दूसरा सीजन बनाने का निर्णय लिया है। इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स में बेस्ट ड्रामा श्रेणी में इस शो का नॉमिनेशन होना, इस कहानी में हमारे विश्वास को दिखाता है। मैं शो के फैंस को आर्या के सफर का अगला एपीसोड प्रस्तुत करने के लिए बहुत उत्साहित हूं।