जेसलमेर। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और पॉपुलर एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी 7 फरवरी को राजस्थान में हुई। दोनों की शादी में परिवार के अलावा बॉलीवुड के कई दिग्गजों ने भी हिस्सा लिया। शादी के बाद, कियारा और सिद्धार्थ दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर, अपने चाहने वालों से आशीर्वाद मांगा। हालांकि दोनों की शादी हो जाने के बाद वेडिंग कार्ड वायरल हो रहा है। सिद्धार्थ-कियारा की शादी का कार्ड देखने के बाद लोग कार्ड देकर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं और इससे इंप्रेस भी नजर आ रहे हैं।
वेडिंग कार्ड है काफी रोचक
कियारा और सिद्धार्थ की शादी की तस्वीरें सामने आती ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी और फैंस लगातार उनकी तस्वीरों पर अपना प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं। इसी बीच दोनों का वेडिंग कार्ड भी सामने आया है, जो काफी रोचक है।
नाम के साथ एसके का लोगो
दरअसल, कियारा और सिद्धार्थ के वेडिंग कार्ड इसलिए सबसे अलग और शानदार है, क्योंकि इस कार्ड में उन दोनों ने अपने-अपने नाम तो लिखवाए ही हैं, साथ ही उसमें एसके का एक लोगो भी लगवाया, जो इस कार्ड को काफी यूनिक बना रहे हैं। इससे पहले कल अपनी शादी के बाद सिद्धार्थ ने अपनी शादी की तीन तस्वीरें शेयर की थीं, और इस तस्वीरों के साथ इंस्टा पर उन्होंने जो कैप्शन लिखा था, वह काफी खूबसूरत था। सिद्धार्थ ने अपने इस पोस्ट में लिखा था, ‘अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है।‘
कार्ड मेंं मांगा प्यार और आशीर्वाद
इसके साथ ही, सिद्धार्थ ने अपने पोस्ट में आगे लिखा था, ‘हम अपनी आगे की यात्रा के लिए आपका आशीर्वाद और प्यार चाहते हैं।‘ पिछले कुछ महीनों से कियारा और सिद्धार्थ के बीच अफेयर की खबरें खूब चलीं, लेकिन दोनों में से किसी ने भी, कभी भी कुछ नहीं कहा। आखिरकार, उन्होंने 7 फरवरी को राजस्थान में रचा सारी अफवाहों से पर्दा उठा दिया।