मुंबई। रैपर बादशाह के नए वीडियो सॉन्ग ‘जुगनू’ में एक्ट्रेस आकांक्षा नजर आई। ये गाना मंगलवार को रिलीज हुआ। इस गाने को बादशाह और निकिता गांधी ने प्रस्तुत किया है। इसका संगीत हितेन ने दिया और बोल बादशाह ने लिखे हैं। ‘जुगनू’ एक रोमांटिक गाना है जो प्यार की जादुई दुनिया को दर्शाएगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akanksha ☀️ (@akanksharmaa)


आकांक्षा ने कहा, “मेरे जीवन में संगीत का खास रोल रहा है। मैं ‘जुगनू’ गाने के साथ भारतीय संगीत का हिस्सा बनकर खुश हूं, जो बादशाह ने बनाया है। गाने का पोस्टर और टीजर देखकर मैं रोमाचिंत हुई थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akanksha ☀️ (@akanksharmaa)


बादशाह की ‘जुगनू’ उनकी बाकी डिस्कोग्राफी से बहुत अलग है। मुझे खुशी है कि इस तरह के खास गाने के लिए मुझे उनके साथ सहयोग करने का मौका मिला। मैं बहुत आभारी हूं। मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रही हूं।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akanksha ☀️ (@akanksharmaa)


आकांक्षा इससे पहले ‘कैसानोवा’, ‘आई एम ए डिस्को डांसर 2.0’ (दोनों टाइगर श्रॉफ अभिनीत) और वरुण धवन के साथ एक मशहूर साबुन के विज्ञापन में दिखाई दी थीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akanksha ☀️ (@akanksharmaa)


यूनिवर्सल म्यूजिक का प्रस्तुत गाना ‘जुगनू’ अब सभी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।