नई दिल्ली: इंस्टैंट मैसजिंग एप्स की दुनिया में व्हाट्सएप (WhatsApp) को सबसे ज्यादा पॉप्युलर माना जा सकता है। हम अक्सर अपनों से चैट करने के लिए व्हाट्सएप का ही इस्तेमाल करते हैं। लेकिन मुसीबत तब हो जाती है, जब कोई अपना हमें व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दे और हमें पता ही नहीं चले और आप मैसेज पर मैसेज भेजते जाएं और सामने से कोई रिप्लाई ही ना आ पाए। तो आइए इस ख़बर में हम आपको ऐसी कुछ टिप्स जिनसे आप पता लगा सकते हैं कि किसी ने आपको व्हाट्सऐप पर ब्लॉक किया है या नहीं।
प्रोफाइल पिक्चर देती है हिंट
ये टिप ये पता लगाने की सबसे पहला तरीका है जिससे आप पता लगा सकते हैं कि किसी ने आपको ब्लॉक किया है या नहीं। अगर आपको किसी ने Whatsapp पर ब्लॉक कर दिया है तो आपको उसकी प्रोफाइल फोटो और और लास्ट सीन नज़र नहीं आएगा। यही नहीं ब्लॉक्ड कॉन्टेक्ट को किसी का स्टेटस भी नहीं दिखता है।
लेकिन सिर्फ इतनेभर से इस नतीजे पर मत पहुंचिए कि किसी ने आपको ब्लॉक किया है या नहीं। क्योंकि हो सकता है कि सामने वाले ने अपनी प्राइवेसी ऑन कर रखी हो और डीपी लगा ही ना रखी हो। ऐसा कई बार इंटरनेट कनेक्टिविटी से जुड़े इश्यू होने पर भी हो जाता है।
मैसेज पर डबल टिक है या नहीं
इस आसान से तरीके से भी आप पता लगा सकते हैं कि सामने वाले ने आपको ब्लॉक किया है या नहीं। यदि आपको अपने द्वारा भेजे गए मैसेज पर डबल टिक नहीं दिख रहा है तो ये संभावना बनती है कि सामने वाले ने आपको ब्लॉक कर दिया है। हालांकि कई बार इंटरनेट कनेक्टिविटी को बंद कर देने या इस में दिक्कत आने की वजह से भी ऐसा हो सकता है।
व्हाट्सएप कॉल (Whatsapp Call)
ब्लॉक या अनब्लॉक का पता लगाने के लिए ये तरीका सबसे ज्यादा कारगर हो सकता है। यदि किसी ने आपको ब्लॉक नहीं किया है और आपको इस बात का शक है तो आप उसे व्हाट्सएप पर कॉल कर सकते हैं। यदि आपकी कॉल कनेक्ट हो रही है तो आप ब्लॉक नहीं किए गए हैं।
ग्रुप टेस्ट
ये एक और कारगर उपाय है ये जानने का कि आप व्हाट्सएप पर ब्लॉक्ड हैं या नहीं। इस टिप के तहत आप सामने वाले को ग्रुप में एड करने की कोशिश करें। यदि आप ब्लॉक्ड होंगे तो आपकी स्क्रीन पर एक मैसेज ब्लिंक होगा, जिसमें लिखा आएगा कि आपके पास उस पर्सन को ग्रुप में जोड़ने का ऑथोराइजेशन नहीं है।