अमरूद एक ऐसा फल है, जो खाने में स्वादिष्ट होने के साथ सेहत के लिए भी काफी गुणकारी होता है। साथ ही अमरूद में विटामिन सी काफी मात्रा में पाया जाता है। वहीं इस समय बाजार में नए सीजन के अमरूद भी मिलने शुरू हो गए हैं। अमरूद में कैलोरी कम होता है और फाइबर अधिक होता है और कोलेस्ट्रॉल ना के बराबर पाया जाता है। अमरूद को दिन के समय इसके बीजों के साथ खाना अत्यंत उपयोगी होता है, जिसके कारण पेट साफ रहता है। साथ ही ये वजन कम करने में भी काफी मदद करता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर ठंड में अमरूद खाने के क्या फायदे हो सकते हैं।
अमरूद हाई एनर्जी फ्रूट है जिसमें भरपूर मात्रा में विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं जो हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी होते हैं। वहीं अमरूद में पाया जाने वाला विटामिन बी-9 शरीर की कोशिकाओं और डीएनए को सुधारने का काम करता है। बता दें अमरूद में शुगर की मात्रा कम होने की वजह से यह डायबिटीज के मरीजों के लिए बेहद लाभदायक होता है। अमरूद की तासीर ठंडी होती है जिसके चलते ये पेट की बहुत सी बीमारियों को दूर करने का रामबाण इलाज है।
अमरूद में मौजूद पोटैशियम और मैग्नीशियम दिल और मांसपेशियों को दुरुस्त रखकर उन्हें कई बीमारियों से बचाता है। वहीं अगर आप भी अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना चाहते हैं तो अमरूद का सेवन करना बहुत फायदेमंद होगा। अमरूद के नियमित सेवन से सर्दी जुकाम जैसी समस्याओं के होने का खतरा कम हो जाता है। फल के साथ ही अमरूद की पत्तियों का सेवन मुंह के छालों को दूर करने में कारगर होता है।
अमरूद दांत और मसूढ़ों के लिए भी बहुत फायदेमंद माना जाता है। बता दें मुंह के छाले को दूर करने के लिए अमरूद की पत्तियां चबाने से राहत मिलती है। अमरूद का रस घाव जल्दी भरने का काम करता है। अमरूद में मौजूद लाइकोपीन नामक फाइटो न्यूट्रिएंट्स शरीर को कैंसर और ट्यूमर के खतरे से बचाने में सहायक होते हैं। अमरूद में पाया जाने वाला विटामिन ए और ई आंखों, बालों और त्वचा को पोषण देता है और इसमें बीटा कैरोटीन होता है जो शरीर को त्वचा संबंधी बीमारियों से बचाता है।