नई दिल्ली। पश्चिमी त्रिपुरा में त्रिपुरा स्टेट रायफल के जवानों के बीच शनिवार को आपस में विवाद हो जाने के बाद एक जवाने साथी जवानों पर गोलियां बरसा दी। इस घटना में दो जवानों की मौत हो गई है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक विवाद के बाद, टीएसआर राइफलमैन 38 वर्षीय सुकांत दास ने सूबेदार मारका सिंह जमातिया (47) और नायब सूबेदार किरण जमातिया (37) पर गोली चला दी। यह घटना उस समय घटी, जब इन जवानों की ड्यूटी कोनाबन में ओएनजीसी (तेल और प्राकृतिक गैस निगम) ड्रिलिंग साइट पर लगी हुई थी।

अधिकारी ने कहा कि सिंह की मौके पर ही मौत हो गई और जमातिया ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि घटना के तुरंत बाद दास से उनका हथियार ले लिया गया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। वरिष्ठ पुलिस और टीएसआर अधिकारी इलाके में पहुंचे और जांच शुरू की गई। मौतों पर शोक व्यक्त करते हुए, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने डाई-इन-हार्नेस योजना के तहत मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और सरकारी नौकरी देने की घोषणा की।