लखनऊ. चुनावों और चुनावी वादों का दौर उत्तर प्रदेश में दिखने लगा है। अब
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव वादों का पिटारा खोला है। उन्होंने कहा है कि किसान आंदोलन के दौरान जिन किसानों की जान गई है, उनके परिवार को सपा सरकार बनने पर 25 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों पर लादी गयी सारी एफआईआर वापस ली जाएंगी.
ये वादें यूं ही नहीं कि गए बाकायदा अन्न संकल्प हुआ है। अखिलेश यादव ने हाथ में अनाज लेकर संकल्प लिया, ‘हम सभी लोग संकल्प लेते हैं कि जिन्होंने किसानों पर अन्याय और अत्याचार किया उनको हटाएंगे, हराएंगे… यह हमारा अन्न संकल्प है. जय जवान, जय किसान.” सपा सुप्रीमो ने इसके साथ ही ‘फार्मर्स रिवाल्विंग फंड’ बनाने का भी संकल्प लिया.
अखिलेश यादव ने कहा, ‘सभी फसल के लिए एमएसपी तय की जाएगी। 15 दिन के भीतर भुगतान मिलेगा. किसानों के लिए मुफ्त बीमा योजना और सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली का भी वादा किया.