टेस्ट सीरीज से बाहर हुए केएल राहुल, उनकी जगह पर सूर्यकुमार यादव को किया गया टीम में शामिल

कानपुर। न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 नवंबर से शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर है। लगातार अच्छे फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज केएल राहुल टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पर सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया गया है। राहुल लगातार क्रिकेट खेल रहे थे। वह आईपीएल, T-20 विश्व कप और अभी हाल ही न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी अच्छा खेले थे। बीसीसीआई की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार केएल राहुल की जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव है। इसकी वजह से उन्हें टेस्ट सीरीज से आराम दिया गया है और उनकी जगह सूर्य यादव टीम में शामिल होंगे।

 

उल्लेखनीय है कि सूर्यकुमार यादव इंग्लैंड दौरे में भी भारतीय टीम का हिस्सा थे। हालांकि उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। बीसीसीआई ने ट्वीट कर बताया कि राहुल की बायीं जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव है और वो टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं।

टीम ने किया अभ्यास

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारतीय टीम ने मंगलवार को जमकर पसीना बहाया, लेकिन राहुल इसमें शामिल नहीं थे। उनकी मांसपेशियों में खिंचाव है और मैनेंजमेट उन्हें आराम देना चाहता है, ताकि वह अफ्रीका दौरे से पहले पूरी तरह फिट रहें।

मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल कर सकते हैं पारी की शुरूआत

अभ्यास के दौरान शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल ने पारी की शुरूआत की इसिलए  पहले टेस्ट में भी यही दोनों भारत के सलामी बल्लेबाज हो सकते हैं। वहीं टीम के उपकप्तान चेतेश्वर पुजारा ने भी बल्लेबाजी की। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में सूर्यकुमार यादव या श्रेयस अय्यर को टेस्ट करियर शुरू करने का मौका मिलेगा। इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि राहुल और मयंक के ओपनिंग करने पर गिल चौथे नंबर पर खेल सकते हैं, लेकिन राहुल के चोटिल होने के बाद गिल ही भारत के लिए पारी की शुरुआत करेंगे।

लंबे समय से क्रिकेट खेल रहे हैं  राहुल

लोकेश राहुल कई महीनों से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। पहले उन्होंने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में हिस्सा लिया फिर आईपीएल 2021 और अंत में टी-20 वर्ल्डकप भी खेला। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी वो तीनों मैच खेले। इस दौरान राहुल ने क्रीज पर काफी समय बिताया और खूब रन भी बनाए। इसी वजह से उन्हें काफी थकान भी हुई और चोट के चलते वो टीम से बाहर हो चुके हैं।

पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केएस भारत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।