भोपाल। राजधानी के सेंट जोसेफ को-एड स्कूल में मंगलवार को छात्रों के बीच चाकूबाजी हो गया। इसमें एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छात्र आईसीयू में भर्ती है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि मंगलवार को प्री-बोर्ड एग्जाम था। दोपहर एग्जाम खत्म होने के बाद चार दोस्त आइसक्रीम खाने 10 नंबर स्टॉप पर गए। वहां उन्होंने आइसस्क्रीम ऑर्डर कराया। तभी वहां आरोपी अपने कुछ दोस्तों के साथ आ गया। आरोपी ने गाली-गालौच शुरू कर दी। अभी लोग मामले को समझने की कोशिश ही कर रहे थे तभी आरोपी छात्र ने एक छात्र के कंधे पर चाकू मार दिया। इस दौरान दूसरा दोस्त बीच-बचाव करने आया तो आरोपी ने उसकी पीठ और पेट पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर हालत में छात्र अफशान को हबीबगंज इलाके के फ्रैक्चर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।