नई दिल्ली। टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के यूपीए खत्म वाले बयान पर सियासत काफी गर्मा गई है। ममता ने बुधवार को महाराष्ट्र में राकांपा चीफ शरद पवार से मुलाकात के बाद कहा था कि यूपीए खत्म हो गया है। राहुल पर भी तंज कसते हुए कहा था कि कोई विदेश में रहता है और कुछ करता नहीं तो कैसे चलेगा।
इस बयान के बाद अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने यूपीए में कांग्रेस की जरूरत को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के बिना तो यूपीए ऐसा ही है, जैसे बिना आत्मा का शरीर। ममता के बयान पर उन्होंने कहा कि यही वक्त है, जब विपक्ष को अपनी एकता दिखानी चाहिए।
अधीर रंजन ने भी दिया जवाब
लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ममता के बयान पर करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को क्या नहीं पता है कि यूपीए क्या है? ममता जी को लग रहा है कि पूरा देश उनका नाम जप रहा है। भारत का मतलब बंगाल नहीं है।
राहुल की आलोचना कर भाजपा से नहीं लड़ सकते
महाराष्ट्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता बाला साहब थोराट ने भी ममता बनर्जी के बयान पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि भाजपा के अन्याय के खिलाफ जो लड़ाई कांग्रेस ने शुरू की है, उसे सारा देश जानता है। राहुल गांधी की आलोचना कर कोई भी पार्टी भाजपा के खिलाफ लड़ाई नहीं लड़ सकती है।
अगर कोई पार्टी अपने लाभ और कोई अपने व्यक्तिगत फायदे को देख रहा है तो ऐसा बिल्कुल नहीं कर सकता है। देश में लोकतंत्र का एकमात्र विकल्प कांग्रेस ही है।
पवार से एक घंटे ममता की मुलाकात, फिर आया बयान
शरद पवार और ममता के बीच बुधवार को शरद पवार के घर मुंबई के सिल्वर ओक अपार्टमेन्ट में तकरीबन एक घंटे तक चर्चा हुई थी। इसके बाद ममता ने मीडिया के सामने कहा था कि यूपीए गठबंधन खत्म हो चुका है। उन्होंने राहुल का नाम लिए बिना कहा कि अगर कोई कुछ करता नहीं है और विदेश में रहता है तो कैसे चलेगा। इसीलिए हमें कई दूसरे राज्यों में जाना पड़ा है।