नई दिल्ली। दिल्ली के द्वारका इलाके में मटियाला रोड पर एक युवती की 7 बार चाकू मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने बुधवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। युवती की हत्या मामले का सीसीटीवी भी सामने आ गया है।

यह घटना सोमवार शाम की है जब आरोपी ने पीड़िता से कॉमन फ्रेंड्स के जरिए मुलाकात की। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि पीड़िता रात 12 बजे से पहले अपने माता-पिता को यह बताकर घर से निकली कि वह अपने दोस्त के यहां रहेगी।

जैसे ही वह आरोपी से मिली, उसने गुस्से में आकर महिला पर कथित तौर पर सात वार किए। उसे पास के अस्पताल ले जाया गया जहां ज्यादा खून बहने के कारण उसे मृत घोषित कर दिया गया। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों की पहचान अंकित गाबा, मनीष और हिमांशु के रूप में हुई है।