दिल्ली-एनसीआर का एयर क्वालिटी इंडेक्स सोमवार को फिर खराब हो गया। जिसके बाद प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि अगले तीन दिन तक एक्यूआई लेवल में कोई सुधार होने की संभावना नहीं है। इसके पहले रविवार को एक्यूआई लेवल 330 था, जो साेमवार को 353 पर आ गया।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट दिल्ली की लगातार खराब होती हवा पर सख्त रुख अपनाते हुए केंद्र की सरकार को निर्देश दे चुका है कि दिल्ली की हवा की गुणवत्ता सुधारने के लिए तेजी से कोई एक्शन लें। इस दौरान गैर-जरूरी कंस्ट्रशन, परिवहन और पावर प्लांट को मंगलवार शाम तक बंद करना शामिल है।
दिल्ली के अलावा एनसीआर में भी वायु की गुणवत्ता खराब हुई
फरीदाबाद : 319
गाजियाबाद : 335
ग्रेटर नोएडा : 317
गुरुग्राम : 332
नोएडा : 338
केंद्र और राज्य सरकारों पर सख्त सुप्रीम कोर्ट
सोमवार को प्रदूषण की समस्या पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार को फटकार लगाई थी। प्रदूषण के मसले पर सुनवाई कर रही कोर्ट ने दोनों सरकारों से कहा है कि जल्द से जल्द प्रदूषण को रोकने के लिए सख्त कदम उठाएं। कोर्ट ने दिल्ली सरकार से मंगलवार तक जवाब मांगा है, वहीं केंद्र सरकार से कहा है कि आपात बैठक बुलाएं और दिल्ली, पंजाब और हरियाणा सरकारों को एक साथ बैठाकर प्रदूषण की समस्या का हल निकालें।