तापी। गुजारात के तापी में एक तेज रफ्तार यात्री बस गुरुवार को टोल प्लाजा से टकरा गई। बस में सवार 15 से ज्यादा लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। इसमें महिलाएं भी शामिल हैं।
गुजरात के तापी में सोनगढ़ के पास गुरुवार सुबह करीब 11:18 बजे एक यात्री बस मांडड टोल प्लाजा से टकरा गई। तेज रफ्तार बस पहले टोल प्लाजा के एक सिरे से टकराते हुए केबिन में घुस गई। इस दौरान बस में सवार करीब 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए। गनीमत रही कि बस दुर्घटना में वहां मौजूद कोई हताहत नहीं हुआ और न ही किसी को चोट आई। घटना का CCTV फुटेज सामने आया है। इसमें साफ दिख रहा है कि बस के टकराने के बाद वहां मौजूद कुछ लोग धुल के गुबार के बीच भागते दिख रहे हैं। वहीं बस के टकराने के बाद घबराए हुए यात्री उसमें से गिरते पड़ते निकल रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।