नई दिल्ली। भारत में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की आवाजाही अब 15 दिसंबर से शुरू नहीं हो पाएगी। एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए के प्रवक्ता ने कहा कि फिलहाल 15 दिसंबर से चालू होने वाली इंटरनेशनल फ्लाइट्स के निर्णय पर रोक लगा दी गई है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 नवंबर को ओमिक्रॉन को लेकर समीक्षा बैठक की थी और कुछ दिशा निर्देश भी दिए थे।
नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से लिया गया फसला
डीजीसीए के अनुसार नई तारीखों की जल्द ही घोषणा की जाएगी। यह फैसला कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से लिया गया है। इसमें 15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने के फैसले की समीक्षा करने के लिए कहा गया था। पीएम ने विदेश से आने वाले लोगों की सख्त निगरानी करने की बात भी कही थी।
पिछले हफ्ते भारत से पहले सिंगापुर, मलेशिया, दक्षिण अफ्रीका समेत छह देशों की फ्लाइट्स पर अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, इटली और ब्रिटेन ने भी रोक लगाई थी।