छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर में डेढ़ साल की एक बच्ची 80 फीट गहरे एक बोरवेल मे गिर गई। 10 घंटे तक लगातार चले बचाव कार्य में आखिरकार बच्ची को सुरक्षित निकाल लिया गया। खेत पर बने बोरवेल में बच्ची 13 फीट नीचे जाकर फंस गई थी। हादसा नौगांव के दौनी गांव में दोपहर 3.00 बजे हुआ जब बच्ची की मां खेत पर काम कर रही थी और बच्ची वहीं बने बोरवेल के पास की खेल रही थी। खेलते-खेलते अचानक बच्ची बोलवेल में गिर गई।
बच्ची की मां ने लागों को बुलाया और तभी से बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। लगातार कोशिश के बाद रात 12.48 बजे बच्ची को बोरवेल से बाहर निकाल लिया गया। दिव्यांशी नाम की इस बच्ची को निकालने पुलिस के साथ ही सेना के जवान बिना रुके लगातार कोशिश करते रहे। आखिरकार मेहनत रंग लाई और बोरवेल से दिव्यांशी को बाहर निकाल लिया गया। दिव्यांशी को बाहर आता देख वहां मौजूद लोगों ने जोर जोर से चिल्लाकर खुशी प्रकट करते हुए कहा दिव्यांशी तुम जीत गई। तुम बहादुर हो। वहां मौजूद अधिकतर की आंखों में आंसू झलक आये। बच्ची की मां की खुशी का तो ठिकाना ही नहीं रहा।