भोपाल। मध्य प्रदेश में भाजपा के पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक पर सीबीआई ने शिकांजा कस दिया है। विधायक सुरेंद्र पटवा और पत्नी मोनिका पटवा के खिलाफ CBI ने बैंक से धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।

शिवराज सरकार में मंत्री रहे हैं सुरेंद पटवा के खिलाफ बैंक आफ बड़ौदा से फ्रॉड के आरोप में केस दर्ज हुआ है। इनपर बैंक के साथ 29.41 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप है।

इनपर मेसर्स पटवा ऑटोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड (भागवती पटवा आटोमेटिव) इंदौर के डायरेक्टर रहते हुए धोखाधड़ी का लगा आरोप। बैंक से लोन लेकर फंड की हेराफेरी की फिर लोन अकाउंट को एनपीए कर दिया। इसके बाद बैंक ने इसकी शिकायत RBI से की फिर जांच के बाद CBI ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया।