नई दिल्ली। आर्यन खान ड्रग्स मामले में एनसीबी के जोनल डॉयरेक्टर समीर वानखेड़े के हटने के बाद केस की कमान अब एनसीबी के उप महानिदेशक संजय सिंह के हाथों में आ गई है।

संजय सिंह के नेतृत्व में गठित जांच दल ने शनिवार को आर्यन खान सहित छह ड्रग मामलों की जांच शुरू कर दी है। ध्यान देने वाली बात है कि वानखेड़े ने बॉम्बे एचसी के समक्ष एक याचिका दायर की थी जिसमें कहा गया था कि आर्यन खान और समीर खान मामले की जांच केंद्रीय टीम द्वारा की जानी चाहिए।

एनसीबी ने शुक्रवार को इन मामलों की जांच के लिए सिंह की अध्यक्षता में एक एसआईटी का गठन किया। शुक्रवार को जारी एनसीबी के बयान में कहा गया है कि एनसीबी मुख्यालय की संचालन शाखा के अधिकारियों की एक एसआईटी का गठन एनसीबी के मुंबई क्षेत्रीय इकाई से कुल छह मामलों को संभालने के लिए किया गया है।

बयान में यह भी कहा गया है कि किसी भी अधिकारी को उनकी वर्तमान भूमिकाओं से नहीं हटाया गया है और जब तक इसके विपरीत कोई विशिष्ट आदेश जारी नहीं किया जाता है, तब तक वे आवश्यकतानुसार संचालन शाखा की जांच में सहायता करना जारी रखेंगे।