लंदन। दुनियाभर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट के खतरे को देखते हुए ब्रिटेन में हुए एक ताजा शोध में भारत समेत पूरी दुनिया के लिए एक राहत की खबर भी आई है। दुनियाभर में उपयोग की जा रही 7 वैक्‍सीन की बूस्टर डोज ने वैक्‍सीन लगवाने वाले लोगों में जोरदार रोग प्रतिरोधक क्षमता पैदा की है। इन 7 वैक्‍सीन में भारत में बड़े पैमाने पर इस्‍तेमाल हो रही कोविशील्‍ड भी शामिल है जिसे ऑक्‍सफर्ड-एस्ट्राजेनेका ने बनाया है।

कोविशील् और फाइजर वैक्सीनेट को मिली 90 प्रतिशत सुरक्षा
यह रिसर्च उन लोगों पर किया गया है जिन्होंने या तो कोविशील्‍ड वैक्‍सीन लगवाया है या फाइजर की डोज ली है। यह शोध पहली बार किया गया जिसमें वैक्‍सीन की दो डोज देने के बाद तीसरी डोज दी गई। इससे पहले हुए शोध में यह पता चला था कि कोविशील्‍ड और फाइजर की दो डोज देने पर 6 महीने बाद भी हास्पिटल में भर्ती कराए जाने और मौतों के खिलाफ क्रमश: 79 और 90 की प्रतिशत सुरक्षा मिली।